दीपिका पादुकोण के JNU जाने पर स्मृति ईरानी ने कहा- वो तो 2011 से ही कांग्रेस को सपोर्ट करती हैं!

    दीपिका पादुकोण के JNU जाने पर भड़कीं स्मृति ईरानी

    दीपिका पादुकोण के JNU जाने पर स्मृति ईरानी ने कहा- वो तो 2011 से ही कांग्रेस को सपोर्ट करती हैं!

    केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘छपाक’ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के छात्रों के समर्थन में जेएनयू (JNU) कैंपस में पहुँचने पर रियेक्ट किया है। वीरवार को चेन्नई के एक कार्यक्रम में बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि दीपिका में अपना राजनीतिक इंटरेस्ट 2011 में ही साफ़ कर दिया था कि वो कांग्रेस पार्टी को सपोर्ट करती हैं। 

    ईरानी यहाँ दीपिका के एक पुराने इंटरव्यू की बात कर रही थीं जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का समर्थन किया था। स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि जिसने भी ये खबर पढ़ी है उसे पता था कि आप कहाँ खड़ी होंगी... पता था कि आप उनके साथ खड़ी हैं जो हर बार एक सीआरपीएफ़ जवान के मारे जाने पर खुशियाँ मानते हैं।’ केन्द्रीय मंत्री ईरानी ने दीपिका के पॉलिटिकल इंटरेस्ट के बारे में बताते हुए आगे कहा,’ उन्होंने अपना पॉलिटिकल एफ़िलिएशन 2011 में ही बता दिया था कि वो कांग्रेस पार्टी को सपोर्ट करती हैं। ये उनका हक है कि वो उन लोगों के साथ खड़ी हों जो कहते कहते हैं भारत तेरे टुकड़े होंगे।’ देखें वीडियो:

    आपको बता दें कि दीपिका मंगलवार को कैम्पस में हुई हिंसा का विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में जेएनयू पहुँचीं थीं। दीपिका के जेएनयू जाने की वजह से सोशल मीडिया पर एक पार्टी के समर्थकों ने ट्विटर पर लोगों को दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ बॉयकॉट करने के लिए भड़काना शुरू कर दिया था।