स्मृति ईरानी ने तापसी की फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर किया शेयर, कहा पॉलिटिकल डिफ़रेंस के बावजूद 'ये कहानी ज़रूर देखूंगी'!

    स्मृति ईरानी ज़रूर देखेंगी तापसी की फिल्म 'थप्पड़'!

    स्मृति ईरानी ने तापसी की फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर किया शेयर, कहा पॉलिटिकल डिफ़रेंस के बावजूद 'ये कहानी ज़रूर देखूंगी'!

    तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुए और उम्मीद है कि आपने भी ये ट्रेलर देखा हो होगा। ‘थप्पड़’ की कहानी बहुत जोरदार लग रही है और इसी वजह से हर कोई अभी से इस फिल्म को देखने का मूड बना रहा है। और ‘थप्पड़’ के ट्रेलर की तारीफ़ करने वालों की लिस्ट में अब आई हैं यूनियन मिनिस्टर स्मृति ईरानी। स्मृति ने अपने इन्स्टाग्राम पर ‘थप्पड़’ का ट्रेलर शेयर किया और कहा कि वो ये फिल्म पक्का देखेंगी। 

    आपको बता दें कि थप्पड़ की एक्ट्रेस तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा पॉलिटिक्स पर बहुत खुलकर लिखते हैं और वो अक्सर स्मृति की पार्टी की आइडियोलॉजी के खिलाफ होता है। ऐसे में स्मृति का ‘थप्पड़’ की तारीफ़ करना एक बहुत बड़ी बात है। इन्स्टा पर फिल्म की तारीफ़ करते हुए उन्होंने लिखा, ‘कितने लोगों ने सुना है- औरत को ही एडजस्ट करना पड़ता है। कितने लोग सोचते हैं- मार पिटाई सिर्फ गरीब औरतों के ही पति करते हैं। कितने लोग मानते हैं- कि एजुकेटेड आदमी कभी हाथ नहीं उठाता। कितने लोग अपनी बेटी, बहुओं को कहते हैं- कोई बात नहीं बेटा ऐसा तो हमारे साथ भी हुआ था लेकिन आज देखो कितने खुश हैं।’ 

    इसके बाद स्मृति ने तापसी और अनुभव के साथ अपने पॉलिटिकल डिफ़रेंस की बात करते हुए लिखा, ‘मैं भले डायरेक्टर की पॉलिटिकल आइडियोलॉजी का सपोर्ट नहीं करती हूं या कुछ मुद्दों पर कुछ एक्टर्स से सहमत नहीं हूं, मगर ये कहानी मैं ज़रूर देखूंगी। और उम्मीद करूंगी कि लोग अपने परिवारों के साथ देखेंगे। किसी महिला को मारना स्वीकार नहीं किया जा सकता... एक थप्पड़ भी नहीं... सिर्फ एक थप्पड़ भी नहीं।’ ‘थप्पड़’ की एक्ट्रेस तापसी ने स्मृति का धन्यवाद किया। 

    उन्होंने लिखा, ‘थैंक यू मैम। आपको फिल्म दिखाना हमारा प्लेज़र होगा। मुझे ख़ुशी हुई कि जहाँ इस मुद्दे की बात है वहां हम सब साथ हैं।’