स्मृति ईरानी के सीरियल 'क्योंकि..को कहा गया था फ्लॉप शो, 20 साल बाद किया खुलासा

    स्मृति ईरानी के सीरियल 'क्योंकि..को कहा गया था फ्लॉप शो

    स्मृति ईरानी के सीरियल 'क्योंकि..को कहा गया था फ्लॉप शो, 20 साल बाद किया खुलासा

    क्योंकि सास भी कभी बहु थी स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर टीवी शो था। इसी शो ने टीवी पर इतिहास रच दिया। सीरियल के किरदार हो या कहानी सब आज भी मशहूर है। इस टीवी सीरियल को 20 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके पर लीड तुलसी का किरदार निभाने वाली देश की कैबिनेट मिनिस्टर स्मृति ईरानी ने अपना पुराना वक़्त याद किया है। स्मृति ने इस खास वजह के लिए 20 बाद एकता कपूर का शुक्रियादा भी किया।

    स्मृति ने सीरियल का क्लिप शेयर करते हुए लिखा - 20 साल पहले सुधा आंटी के साथ मेरा पहला सीन। मैं काफी डरी हुई थी। तभी डायरेक्टर ने एकता कपूर को बुलाया और कहा कि यह प्रौजेक्ट पक्का फ्लोप होगा, क्योंकि, जिस लड़की को तुलसी के रोल के लिए कास्ट किया गया है, उसमें कोई टैलेंट नहीं है। यह पूछने पर कि मैं एक एक्टर के रूप में अपनी पूरी क्षमता के साथ शॉट क्यों नहीं दे रही हूं तो इस पर मैंने कहा कि अगर मुझे यह नहीं बताया जाए कि मैं इस किरदार के लिए कैसे फिट हूं? तो मैं इस किरदार को उस तरह निभा सकती हूं जैसा मैं इसके लिए खुद को फिट समझती हूं। मैंने वादा किया कि मैं अपने सहकर्मियों की मदद लूंगी, मैं अकेले में नहीं कर सकती हूं। एकता कपूर ने कहा कि ठीक है और यह इतिहास बन गया। एकता तुमने मुझपर विश्वास किया, दो दशक बाद भी मैं तुम्हारा धन्यवाद करती हूं।  

    सीरियल के 20 साल होने पर एकता कपूर ने भी एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वो भी तुलसी की तरह वीरानी हाउस में प्रवेश करती नज़र आ रही है।

    बता दें, क्योंकि सास भी कभी बहु थी टीवी पर 8 सालों तक चला था। इस शो के सभी किरदारों को खूब पसंद किया गया। इसी शो ने देश को एक आइकोनिक बहु तुलसी दी। तुलसी यानी स्मृति ईरानी आज देश की टीवी वाली बहु नहीं बल्कि देश में कैबिनेट मिनिस्टर हैं।