सोनाक्षी ने पुलिस और सीएम से की अफवाह रोकने की अपील, नामी डायरेक्टर ने लगाया था लॉकडाउन में शूट का आरोप
सोनाक्षी ने पुलिस और सीएम से की अफवाह रोकने की अपील
पूरे देश में लॉकडाउन छाया हुआ है और ऐसे में पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी ठप पड़ी है, क्योंकि न ही किसी फिल्म या सीरीयल की शूटिंग नहीं हो पा रही है। लेकिन ऐसे में द ताशकंद फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोनाक्षी सिन्हा पर शूटिंग करना का आरोप लगाया। डायरेक्टर ने एक पब्लिकेशन से सोनाक्षी की फोटो भी शेयर की और कहा था कि कौन ऐसे वक्त में शूट करता है।
अब सोमवार को सोनाक्षी ने खुद इस आरोप का जवाब दिया है और तस्वीर के पीछे सच्चाई बताते हुए महाराष्ट्र के सीएम और मुंबई पुलिस से अफवाह रोकने के लिए कदम उठाने की अपील भी की है। सोनाक्षी ने विवेक के लिए लिखा, ''डायरेक्टर और कई यूनियन्स और फिल्म बॉडीज के सदस्य होने के नाते उम्मीद की जाती है कि आपको पूरी जानकारी हो और जाहिर है क्योंकि स्टूडियोज बंद हैं तो कोई शूटिंग नहीं कर रहा था और ये एक नेशनल लॉकडाउन है। और मैं मानती हूं कि क्लासिक फ्रीज फ्रेम का मतलब मुंबई मिरर के टर्म में थ्रोबैक होता है।''
सोनाक्षी ने अपनी तस्वीर के बारे में बताते हुए कहा कि ये पुरानी तस्वीर 5 नवंबर 2019 के करीब की है और वो दिन उनके लिए बहुत बेहतरीन थे।
सीएम और मुंबई पुलिस से अपील
सोनाक्षी ने फर्जी खबरों को फैलाने वालों को रोकने के बारे में भी कहा। उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम और मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ''इस तरह की अफवाहें और फर्जी खबरें फैलाने वालों को रोकने की क्या प्रक्रिया है? घर पर बैठकर जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए कह रही हूं, सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा ख्याल रख रही हूं और मैं शूटिंग नहीं कर रही।''
सोनाक्षी सिन्हा भी लॉकडाउन के दौरान घर पर ही हैं और वो भी बाकी स्टार्स की तरह वीडियो बनाकर लोगों से अपील कर रही हैं कि कोरोना से बचाव के लिए सभी घर पर रहें और सुरक्षित रहें।