सोनम कपूर को डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर पर आया गुस्सा, अनिल कपूर 'मिस्टर इंडिया' पर ट्राइलॉजी बनाने के लिए भड़कीं!

    सोनम कपूर को डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर पर आया गुस्सा

    सोनम कपूर को डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर पर आया गुस्सा, अनिल कपूर 'मिस्टर इंडिया' पर ट्राइलॉजी बनाने के लिए भड़कीं!

    ‘मिस्टर इंडिया’ हम सबके बचपन से जुड़ी एक बहुत यादगार फिल्म है। अब हाल ही में ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फ़िल्में बनाने वाले डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने अनाउंस किया कि वो ‘मिस्टर इंडिया’ का एक रीमेक वर्ज़न बनाने जा रहे हैं, जो ट्राइलॉजी होगी। इस खबर के सामने आते ही ‘मिस्टर इंडिया’ के डायरेक्टर शेखर कपूर मेकर्स पर भड़क गए और उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा उड़ेल दिया। उन्होंने अपने ट्वीट के एक हिस्से में लिखा, ‘किसी ने मुझसे इस मिस्टर इंडिया 2 के बारे में बात नहीं की, ज़िक्र तक नहीं किया। मुझे लग रहा है कि वो बस अच्छे वीकेंड कलेक्शन के लिए ये टाइटल यूज़ कर रहे हैं।’

    अभी लोग शेखर के गुस्से को ही समझ पाने में लगे थे कि ‘मिस्टर इंडिया’ के एक्टर अनिल कपूर की बेटी, सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर रीमेक फिल्म को लेकर अपनी नाराजगी ज़ाहिर कर दी है। सोनम ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में बताया कि कैसे उन्हें और उनके पापा को इस बारे में इस मिस्टर इंडिया रीमेक के बारे में कोई खबर ही नहीं है। आगे उन्होंने एक काफी वैलिड पॉइंट रखते हुए लिखा कि ये असम्मान भरी और धोखे वाली बात है कि किसी ने भी इस ‘ओल्ड इज गोल्ड’ फिल्म के दो मेन पिलर (शेखर कपूर और अनिल कपूर) से बात तक नहीं की। सोनम यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने ओरिजिनल फिल्म की विरासत को न पहचानने के लिए और सिर्फ वीकेंड बॉक्स ऑफिस की परवाह करने के लिए मेकर्स की बहुत कड़ी आलोचना की। यहाँ देखिए सोनम के ट्वीट:

    आपको बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू देते हुए जावेद अख्तर ने कहा था कि शेखर कपूर को इस रीमेक प्रोजेक्ट के बारे में नहीं बताया जाना ‘ओके’ है। अख्तर ने शेखर पर भड़कते हुए कहा था, ‘आज शेखर कपूर गुस्सा हैं कि किसी ने उन्हें इस नए प्रोजेक्ट के बारे में नहीं बताया। लेकिन वो ऐसा क्यों करें? वो नैतिक तौर पर उन लोगों को इन्फॉर्म कर भी सकते हैं और नहीं भी कर सकते, जो ओरिजिनल फिल्म में थे। लेकिन कानूनी तौर पर वो ऐसा करने के लिए बाध्य नहीं हैं। और ये क्रिएटिव गुस्सा तब कहाँ था जब उन्होंने मिस्टर इंडिया की ओरिजिनल स्क्रिप्ट की इज्ज़त नहीं की जो हमने प्रोड्यूसर बोनी कपूर और शेखर को दी थी? तब शेखर ने अपनी सोच के हिसाब से काम करने का फैसला। आज जब बाकी लोग ऐसा कर रहे हैं, तो उन्हें गुस्सा आ रहा है।’