सोनी राज़दान ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से की हटने की मांग!

    सोनी राज़दान ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से की हटने की मांग!

    सोनी राज़दान ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से की हटने की मांग!

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनी राज़दान, जो आलिया भट्ट की मम्मी भी हैं, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। वो ट्विटर पर अपनी राय रखने से कभी दूर नहीं रहतीं और कई बार उनकी राय के चलते उन्हें ट्रोल भी किया जा चुका है। कोरोनावायरस को लेकर भी सोनी लोगों को जागरूक बनाने में लगी हुई हैं और अपने लेटेस्ट ट्वीट में उन्होने कहा कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक हट जाना चाहिए।

    आपको बता दें कि 14 दिसंबर, 2019 से शाहीन बाग में दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाएं सिटिज़न अमेंडमेंट एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठ गई थीं। 100 से ज़्यादा दिनों के बाद शाहीन बाग का प्रदर्शन आज भी जारी है। और अब जब कोरोनावायरस का खतरा देखते हुए लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग की सलाह दी जा रही है, तो एक जगह पर इतने सारे लोगों का एक जगह जुटना कोई अच्छा आइडिया नहीं है।

    सोनी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘देश और दुनिया की बेहतरी के लिए सोशल और बाकी गैदरिंग्स बंद कर देनी चाहिए। इसमें शाहीन बाग भी शामिल है। ये एक दूसरे की सुरक्षा और चिंता करने के अलावा किसी और बात का समय नहीं है। इसे शांति से और शालीनता से तुरंत बंद हो जाना चाहिए’।