कोरोना मामलों पर बोले सोनू निगम- एक हिंदू होने के नाते कह सकता हूं कुंभ मेला नहीं होना चाहिए था

    कुंभ मेले पर बोले सोनू निगम- ये नहीं होना चाहिए था

    कोरोना मामलों पर बोले सोनू निगम- एक हिंदू होने के नाते कह सकता हूं कुंभ मेला नहीं होना चाहिए था

    कोरोना के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में हर तरफ ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। मास्क पहनना, हाथ धोना और 6 फीट की दूरी बनाकर रखना जरूरी बताया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन होने से वहां करीब 1,700 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे प्रतीकात्मक कर दिया है।

    सोनू निगम ने इस आयोजन के खिलाफ बोला है कि ये मेला नहीं होना चाहिए था। एक वीडियो में सोनू निगम ने परिवार के एक सदस्य को कोरोना होने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कहा है, ''मैं किसी और के बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन एक हिंदू होने के नाते ये ज़रूर कह सकता हूं कि कुंभ मेला नहीं होना चाहिए था। लेकिन अच्छा है कि थोड़ी अक्ल आ गई और इसे प्रतीकात्म कर दिया गया। मैं आस्था को समझता हूं लेकिन इस वक्त लोगों की ज़िंदगी से ज्यादा और कुछ भी ज़रूरी नहीं है।''

    सोनू से पहले भी राम गोपाल वर्मा, टीवी एक्टर करण वाही समेत कई कलाकार कुंभ मेले के आयोजन पर आपत्ति जता चुके हैं। कोरोना का कहर बॉलीवुड पर भी तेजी से फैल रहा है। पिछले एक हफ्ते के अंदर सोनू सून, नील नीतिन मुकेश, प्राजक्ता कोहली, सुमित व्यास, समीरा रेड्डी, राजेश खट्टर और अर्जुन रामपाल जैसे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।