सोनू सूद पर फर्जी लोन के बहाने 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप; हाल ही में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से जुड़े थे एक्टर

    सोनू सूद पर फर्जी लोन के बहाने 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप

    सोनू सूद पर फर्जी लोन के बहाने 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप; हाल ही में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से जुड़े थे एक्टर

    कोरोना की लहर के दौरान प्रवासियों की अथक मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद पर, आयकर विभाग ने 20 करोड़ रूपए की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है। हाल ही में आयकर विभाग ने सोनू के घर पर लगातर 3 दिन तक छापा मारा जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी थी। सोनू ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के साथ टाई-अप अनाउंस किया था।

    आयकर विभाग ने कहा कि सोनू सूद की नॉन-प्रॉफिट संस्था ने क्राउड-फंडिंग प्लेटफार्म के ज़रिए विदेशी डोनर्स के योगदान से 2.1 करोड़ रूपए भी जुटाए, और यह ‘फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन (रेगुलेशन) एक्ट का उल्लंघन है।

    अपने बयान में आयकर विभाग ने कहा, “एक्टर और उनके सहयोगियों के घर पर छापे के दौरान, टैक्स चोरी से सम्बंधित दोष साबित करने वाले सबूत बरामद हुए हैं। एक्टर ने अपनी बेहिसाब आय को, फर्जी कम्पनियों द्वारा असुरक्षित लोन के रूप में दिखाया”। बता दें, असुरक्षित लोन ऐसा लोन होता है जिसके लिए कम्पनी आपसे कुछ सिक्योरिटी नहीं लेती।

    विभाग ने बताया कि ऐसी 20 फर्जी एंट्री देने वालों ने जांच के दौरान, वचन के साथ, फर्जी एंट्री देने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कैश की एवज में चेक जारी करने की बात स्वीकार की है। अकाउंट-बुक्स में टैक्स चोरी के उद्देश्य से प्रोफेशनल रिसीप्ट को लोन के तौर पर दर्ज किए जाने की बात भी सामने आई है।

    यह भी खुलासा हुआ है कि इन फर्जी लोन्स के आधार पर इन्वेस्टमेंट की गईं और प्रॉपर्टी भी ली गई। आरोप में यह भी कहा गया है कि कोविड 19 महामारी से पीड़ित लोगों के लिए किए सामाजिक कार्यों से सोनू को बहुत प्रशंसा मिली, जिसके बाद उन्होंने कोविड की पहली लहर के दौरान, पिछले साल जुलाई में अपनी नॉन-प्रॉफिट संस्था ‘सोनू सूद फाउंडेशन’ शुरू की।

    इस संस्था को इस साल अप्रैल तक 18 करोड़ से ज्यादा की डोनेशन मिली, जिसमें से 1.9 करोड़ रूपए राहत कार्यों के लिए खर्च किए गए मगर बाकी 17 करोड़ इस संस्था के खातों में यूंही पड़े हैं। सोनू सूद ने हाल ही में लखनऊ में बेस्ड एक रियल एस्टेट फर्म के साथ जॉइंट वेंचर के लिए डील की है, रिपोर्ट्स के अनुसार, इस डील को भी शक के घेरे में रखा गया है और जांच की जा रही है।

    जिस कम्पनी के साथ सोनू ने हाथ मिलाया है, अभी तक जांच के अनुसार, उसपर सब-कांट्रेक्टिंग और फंड डाइवर्ट करने के आरोप हैं और जांच में 65 करोड़ रूपए कीमत के ऐसे फर्जी कॉन्ट्रैक्ट के सबूत मिले हैं। शिवसेना और आम आदमी पार्टी ने सोनू सूद पर इस आयकर छापे की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए थे। आयकर विभाग के आरोपों पर सोनू की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।