सोनू सूद ने अपने जन्मदिन पर किया ऐलान, प्रवासियों को मिलेंगी 3 लाख नौकरियां

    सोनू सूद ने अपने जन्मदिन पर किया ऐलान, मिलेंगी 3 लाख नौकरियां

    सोनू सूद ने अपने जन्मदिन पर किया ऐलान, प्रवासियों को मिलेंगी 3 लाख नौकरियां

    सोनू सूद प्रवासी भारतीयों के लिए तो सबसे बड़े मसीहा बन चुके हैं। खासतौर से दिहाड़ी वर्ग के लिए तो और भी ज्यादा। उनका जो लॉकडाउन में पुण्य का काम शुरू हुआ था वो आज भी जारी है। उन्होंने हाल ही में खेत में काम रही लड़कियों के पिता को ट्रेक्टर दिया। और अब एक्टर ने प्रवासियों को रोजगार देने की भी मुहिम चला दी है।

    उनका आज यानी गुरुवार को जन्मदिन भी है। उन्होंने इस मौके पर 3 लाख नौकरियों का ऐलान किया है। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ''मेरे जन्मदिन के अवसर पे मेरे प्रवासी भाइयों के लिए PravasiRojgar.com का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार। ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। धन्यवाद् AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का।''

    सोनू सूद की ये प्रवासी रोजगार साइट शुरू हो गई है। इस साइट पर हेल्पलाइन नंबर भी दिया हुआ है। इस सुविधा के बारे में पहले भी खबर आई थी जिसकी आज सोनू ने ऑफिशियल तौर पर शुरुआत कर दी है।

    दरअसल सोनू इसकी एक एप लाना चाहते हैं जिसके बारे में उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा था, ''पिछले कुछ महीनों में इस पहल को डिजाइन करने के लिए बहुत सारी सोच, योजना और तैयारी की गई है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि यह समग्र हो और देश में पहले से चल रहे काम पर इसका निर्माण हो। गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं के विकास और कौशल के विकास में जमीनी स्तर पर शामिल शीर्ष संगठनों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया गया है।''