सोनू सूद ने 20,000 प्रवासी मजदूरों के लिए की रहने की व्यवस्था, नोएडा में दिलवा चुके हैं नौकरी!

    सोनू सूद ने 20,000 प्रवासी मजदूरों के लिए की रहने की व्यवस्था

    सोनू सूद ने 20,000 प्रवासी मजदूरों के लिए की रहने की व्यवस्था, नोएडा में दिलवा चुके हैं नौकरी!

    पूरे कोरोना क्राइसिस में अगर कोई एक शख्स हीरो बनकर निकला है तो वो हैं सोनू सूद। सोनू बिना किसी आर्थिक मदद की अपील के, अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों को घर पहुँचाने की जो मुहीम शुरू की थी,उसने रातों रात उन्हें सुपरहीरो बना दिया था। सोशल मीडिया पर, किसी की राजनीतिक सोच कुछ भी हो, लेकिन सभी लोग एक स्वर में सोनू की तारीफ कर रहे हैं। अब सोनू ने एक और बहुत ज़बरदस्त काम किया है। सोनू ने सोमवार को अनाउंस किया कि उन्होने जिन प्रवासी मजदूरों को नौकरी दिलवाई है, उनके रहें की व्यवस्था भी वो ही कर रहे हैं।

    सोनू ने ट्वीट में ये जानकारी देते हुए लिखा, ‘जिन 20,000 प्रवासी मजदूरों को प्रवासी रोजगार ऐप के ज़रिए नोएडा की गारमेंट यूनिट्स में नौकरी दिलवाई गई, उनके लिए रहने की भी व्यवस्था करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।’ सोनू ने वादा किया कि वो अपनी टीम के साथ मिलकर लगातार इसपर काम करते रहेंगे। आपको बता दें कि सोनू सूद ने कुछ समय पहले ‘प्रवासी रोजगार ऐप’ लॉंच किया था, जिसके ज़रिए वो प्रवासी मजदूरों को नौकरी उपलब्ध करवा रहे हैं। अपने जन्मदिन पर पर सोनू ने अनाउंस किया कि वो इस ऐप के ज़रिए 3 लाख मजदूरों को नौकरी दिलवाएँगे।