सोनू सूद की मदद पर गंजम के डीएम ने उठाये सवाल, एक्टर ने शेयर कर दिया चैट का स्क्रीनशॉट

    सोनू सूद की मदद पर गंजम के डीएम ने उठाये सवाल, एक्टर ने शेयर कर दिया...

    सोनू सूद की मदद पर गंजम के डीएम ने उठाये सवाल, एक्टर ने शेयर कर दिया चैट का स्क्रीनशॉट

    कोरोना काल में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आये हैं। पिछले साल गरीब मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाना हो या मरीजों का हॉस्पिटल में इलाज और बेड की व्यवस्था करना, सोनू सूद लगे हुए हैं। हाल में एक्टर ने ओडिशा के एक मरीज तक मदद पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन इस मदद के बीच एरिया के डीएम का ट्वीट बीच में आ गया।

    दरअसल,  ओडिशा के ब्रह्मपुर में सोनू द्वारा एक मरीज के लिए बेड अरेंज किया गया था, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर पर दी थी। इसी पर एरिया के डीएम की तरफ से एक ट्वीट किया गया। ट्वीट में लिखा गया-‘सोनू सूद द्वारा हमसे कोई संपर्क नहीं किया गया और वह जिस मरीज को बेड दिलाने की बात कह रहे हैं वह होम आइसोलेशन में है और स्थिर है। कोई बेड इशू नहीं हुई है।' इससे एक्टर की मदद पर सवाल खड़े हो गये।

    हालांकि, अब सोनू सूद ने मरीज के साथ हुई whatsapp चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपनी सफाई दी है। डीएम के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने रिप्लाई करते हुए एक्टर ने लिखा, 'सर, हमने कभी दावा नहीं किया कि हमने आपसे संपर्क किया, यह जरूरतमंद हैं जिन्होंने हमसे संपर्क किया और हमने उनके लिए बेड की व्यवस्था की। आपके संदर्भ के लिए चैट संलग्न हैं। आपका कार्यालय बहुत अच्छा काम कर रहा है और आप दोबारा जांच सकते हैं कि हमने उसकी भी मदद की थी। आपको उसकी जानकारी मैसेज कर दी है। जय हिन्द।’

    बता दें, सोनू सूद पिछले साल से कोरोना की चपेट में आये लोगों की मदद में लगे हुए हैं। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर जारी कर लगभग सभी तक मदद पहुंचाई। खाने से लेकर रहने और कुछ को व्यापार में मदद की। वहीं अब देश में फ्रांस से ऑक्सीजन प्लांट मंगवाया है। ये प्लांट कई हॉस्पिटल में हो रही ऑक्सीजन कमी की पूर्ति करेगा।