सोनू सूद ने किया साफ़, मजदूरों से मिलने के लिए स्टेशन में घुसने से नहीं रोका गया!

    सोनू सूद ने किया साफ़, स्टेशन में घुसने से नहीं रोका गया!

    सोनू सूद ने किया साफ़, मजदूरों से मिलने के लिए स्टेशन में घुसने से नहीं रोका गया!

    सोनू सूद इस मुश्किल दौर में लगातार ज़रुरतमंदों की मदद के लिए खड़े हुए हैं और प्रवासियों को लगातार उनके घर भेजने में मदद कर रहे हैं। सोनू ने फंसे हुए प्रवासियों को घर भेजने की शुरुआत बसों से की थी, लेकिन बाद में उन्होंने ट्रेनों और एयरलाइन्स के ज़रिए भी लोगों को उनके घर भेजना शुरू कर दिया। लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि मजदूरों से मिलने गए सोनू को मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने से रोका गया। मुंबईपुलिस के एक अधिकारी के हवाले से छपी इस खबर में कहा गया कि सोमवार रात जब सोनू मजदूरों से मिलने स्टेशन पहुंचे तो रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स (RPF) ने उन्हें घुसने से रोका।

    इस मामले पर सोशल मीडिया पर सोनू के पक्ष में लोग खड़े होने लगे। लेकिन सीनू ने आज सफाई देते हुए कहा कि उन्हें रोका नहीं गया। सोनू ने कहा, ‘बात साफ़ करने के लिए बता दूँ, मुझे स्टेशन में प्रवेश करने से नहीं रोका गया। मैं प्रोटोकॉल्स की इज्ज़त करता हूं और मैंने उसका पालन किया। मैंने राज्य सरकार से ट्रेन के लिए रिक्वेस्ट की थी ताकि मैं प्रवासियों को उनके घर भेज सकूं और उनके परिवारों से मिला सकूं क्योंकि वहां लगभग 2000 लोग थे’ सोनू ने इस मदद के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र सरकार का भी शुक्रिया अदा किया।