सोनू सूद अपने को-स्टार सुरेंद्र राजन को भेजेंगे घर, आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक्टर

    सोनू सूद अपने को-स्टार सुरेंद्र राजन को भेजेंगे घर, आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक्टर

    सोनू सूद अपने को-स्टार सुरेंद्र राजन को भेजेंगे घर, आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक्टर

    सोनू सूद कोरोना के इस काल में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बन गए हैं। उन्होंने मुंबई मे ही नहीं बल्कि देश के दूसरे कोने में फंसे लोगों को भी अपने घर तक पहुंचाया है। अभी तक वो हजारों लोगों की मदद कर चुके हैं। बस, फ्लाइट और ट्रेन उन्हें जो भी साधन मिला उससे उन्होंने लोगों को घर भेजा है।

    सोनू सूद के बारे में ताजा खबर ये आई है कि अब वो अपने को-स्टार सुरेंद्र राजन को घर भेज रहे हैं। सुरेंद्र ने सोनू के साथ फिल्म 'आर... राजकुमार' में साथ काम किया था। इसके अलावा सुरेंद्र को आपने 'मुन्नाभाई MBBS' में देखा होगा, जब संजय दत्त उन्हें जादू की झप्पी देते हैं।

    सुरेंद्र एक शूटिंग के सिलसिले में मुंबई आए थे, लेकिन वायरस के चलते सभी शूटिंग कैंसल हो गई और वह 3 महीने से मुंबई में फंसे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि जूनियर आर्टिस्ट होने के कारण उनके कुछ प्रोजेक्ट्स की पेमेंट भी रुकी हुई है।

    नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोनू सूद को इनके बारे में पता चला तो उन्होंने फोन करके डिटेल्स मांगी। इसी रिपोर्ट में सुरेंद्र ने बताया, ''सोनू सूद ने ट्रेन से सतना भेजने के लिए 17-18 जून तक व्यवस्था कराने को कहा है। सोनू सूद बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। जब तक किसी के अंदर से लोगों की मदद करने की जबरदस्त इच्छाशक्ति नहीं होगी तब तक वह ये सब नहीं कर सकता। सोनू सूद जैसे लोग दुनिया में कम होते हैं।''

    सुरेंद्र राजन ने बताया, ''अभी तो मैं मुंबई से चला जाना चाहता हूं और अजयगढ़ में एक जंगल के फार्महाउस पर रुकूंगा। फार्महाउस वहां के एक महराजा का है और मैं उनकी महरानी को पेटिंग सिखाता था। उनका कहना है कि आपकी जब तक इच्छा हो आप यहां रह सकते हो। खाने पीने के लिए मेरा एक शिष्य पैसे भेजता रहता है। इतनी उम्र हो गई है और मैंने आजतक इंडस्ट्री में किसी का एहसान नहीं लिया है और न लेना चाहता हूं।''

    सुरेंद्र राजन ने बताया, ''मैंने संजय दत्त के साथ मुन्नाभाई एमबीबीएस में काम किया है और मेरे उसके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं। मैं उसे बेटे के जैसा मानता हूं। मेरे मन एक बार आया कि उससे मदद मांगू लेकिन मैं किसी से मदद नहीं मांगना नहीं चाहता हूं।''