सोनू सूद पिछड़े बच्चों की मदद के लिए आए आगे, उच्च के लिए देंगे स्कॉलरशिप!

    सोनू सूद उच्च के लिए देंगे स्कॉलरशिप!

    सोनू सूद पिछड़े बच्चों की मदद के लिए आए आगे, उच्च के लिए देंगे स्कॉलरशिप!

    कोरोना के इस मुश्किल दौर में अगर बॉलीवुड से कोई एक आदमी सच में हीरो बनकर निकला है, तो वो है सोनू सूद। सोनू ने लॉकडाउन भर में हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद की और लॉकडाउन के बाद से उनके लिए घर और नौकरी जैसी चीजों की व्यवस्था में लगे हैं। लेकिन इस बीच सोनू का ध्यान एक बहुत ज़रूरी चीज़ पर गया है और वो एक बार फिर जनता के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं।

    जहां एक तरफ बहुत सारे एजुकेशनल इंस्टीट्यूट अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेज देने लगे हैं, वहीं अभी भी बहुत सारे ऐसे छत्र हैं जिनके पास पढ़ने की सुविधा नहीं है। इसे देखते हुए सोनू ने अपनी मां के नाम से एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है, जो पिछड़े हुए छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए मदद करेगा।

    सोनू ने अपने ट्वीट में इसकी अनाउंसमेंट करते हुए कहा, “हमारा भविष्य हमारी काबिलियत और मेहनत तय करेगी ! हम कहाँ से हैं , हमारी आर्थिक स्थिति का इस से कोई सम्बन्ध नहीं। मेरी एक कोशिश इस तरफ - स्कूल के बाद की पढ़ाई के लिए full scholarship - ताकि आप आगे बढ़ें और देश की तरक्की में योगदान दें।“ इस स्कॉलरशिप के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सोनू ने कहा, “पिछले कुछ महीनों में मैंने देखा ही कि, पिछड़े लोग अपने बच्चों की शिक्षा के लिए खर्च करने में कितना संघर्ष करते हैं। जहां कईयों के पास ऑनलाइन क्लासेज अटेंड करने के लिए फोन नहीं हैं, वहीं कईयों के पास फीस देने के पैसे नहीं हैं। तो मैंने देश भर में यूनिवर्सिटीज़ से, मेरी मां, सरोज सूद के नाम पर स्कॉलरशिप देने के लिए टाई-अप किया है”।