सोनू सूद ने पुलिस को दी 25000 फेस शील्ड, महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा शुक्रिया!

    सोनू सूद ने पुलिस को दी 25000 फेस शील्ड

    सोनू सूद ने पुलिस को दी 25000 फेस शील्ड, महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा शुक्रिया!

    बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी तरफ से पूरे कोरोना-क्राइसिस के दौर में जितने लोगों की मदद की है, वो अपने आप में एक मिसाल बन गई है। लॉकडाउन शुरू होने से लेकर अभी तक सोनू अपने पूरे एफर्ट्स के साथ लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने का जो सिलसिला शुरू किया उसे आज भी पूरा कर रहे हैं। लेकिन सोनू ने सिर्फ़ आम जनता ही नहीं बल्कि पुलिस वालों की भी बहुत मदद की की है और एक बार फिर सोनू पुलिस की मदद के लिए आगे आए। सोनू ने महाराष्ट्र पुलिस को 25,000 फेस शील्ड दिए हैं। ये जानकारी खुद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने सोशल मीडिया से शेयर की। सोनू के साथ फोटो शेयर करते हुए अनिल देशमुख ने लिखा, ‘हमारे पुलिस पर्सनल को 25000 फेस शील्ड के उदार योगदान के लिए मैं सोनू सूद जी का शुक्रिया अदा करता हूं।’

    आप को अब तक ये पता चल ही गया होगा कि ‘दबंग’ और ‘सिम्बा’ जैसी फिल्मों के एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही, अपने घर पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुँचाने में लगे हैं। अपनी दोस्त नीति गोयल के साथ मिलकर सोनू #GharBhejo नाम की एक मुहीम चला रहे हैं। हाल ही में सामने आया था कि सोनू 400 प्रवासी परिवारों की मदद भी कर रहे हैं।