सोनू सूद ने दर्ज करवाई ठगों की शिकायत, उनकी फ़ाउंडेशन के नाम पर लोन का झांसा देकर की ठगी!

    सोनू सूद ने दर्ज करवाई ठगों की शिकायत

    सोनू सूद ने दर्ज करवाई ठगों की शिकायत, उनकी फ़ाउंडेशन के नाम पर लोन का झांसा देकर की ठगी!

    सोनू सूद ने लॉकडाउन के समय परेशान जनता की इतनी मदद की कि वो हेल्प की मूरत बन गए। प्रवासियों को उनके घर पहुँचने में मदद के अलावा सोनू ने उनके बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ, नौकरी गँवाने वालों को नौकरी की मदद भी की। सोनू लगातार जरूरतमंदों की मदद करते आ रहे हैं और इसके लिए एक तरफ तो वो लोगों में एक आइकॉन बन चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके नाम पर बहुत से मौकपरस्त लोगों ने ठगी भी शुरू कर दी है। पिछले दिनों ऐसे कई मामले सोनू खुद भी सामने रख चुके हैं, जहां उनके नाम पर ठगी की गई।

    अब सोनू ने कुछ ऐसे ही ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, जो उनकी फ़ाउंडेशन के नाम से लोगों को लोन देने का दावा कर रहे थे और लोन क्लियर करवाने के लिए उनसे 3500 रुपए की लीगल फीस वसूल रहे थे। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोनू इन ठगों के खिलाफ अब मुंबई पुलिस में भी शिकायत करने जा रहे हैं। इन ठगों ने सोनू सूद फ़ाउंडेशन के नाम से लोन अप्रूवल का एक नकली लेटरहेड बना रखा है। सोनू ने सोशल मीडिया पर इसका फोटो शेयर करते हुए ठगी की जानकारी दी और लोगों को चेतावनी भी दी कि वो ऐसे झांसों में न फँसें। फोटो शेयर करते हुए सोनू ने लिखा, ‘सोनू सूद चैरिटी फ़ाउंडेशन किसी भी प्रकार का लोन नहीं उपलब्ध करवाती। ऐसे ठगों और घोटालों से सावधान रहें’।