सोनू सूद को प्रवासियों की मदद के लिए 'संयुक्त राष्ट्र' ने किया सम्मानित!

    सोनू सूद को 'संयुक्त राष्ट्र' ने किया सम्मानित!

    सोनू सूद को प्रवासियों की मदद के लिए 'संयुक्त राष्ट्र' ने किया सम्मानित!

    सोनू सूद ने वो मुकाम हासिल कर लिया है कि कोरोना वायरस से हुए लॉकडाउन के बीच समाज सेवा कार्यों के लिए उन्हें ‘प्रवासियों का मसीहा’ भी कहा जाने लगा है। सोनू को उनके इस नेक काम के लिए लोगों की दुआएं तो खूब मिल ही रही हैं, लेकिन अब उन्हें एक बहुत स्पेशल अवार्ड भी मिला है, जिसने उन्हें सीधा एंजेलीना जॉली। डेविड बेकहम, लियोनार्डो डी कैप्रियो और प्रियंका चोपड़ा जैसे इंटरनेशनल सेलेब्स के साथ खड़ा कर दिया है। यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) ने सोनू सूद को एसडीजी स्पेशल ह्यूमनिटेरियन एक्शन अवार्ड (SPG Special Humnitarian Action Award) से सम्मानित किया है।

    देश-विदेश में फंसे लाखों प्रवासियों को उनके घर वापिस पहुंचाने और उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाने के लिए ‘दबंग’ एक्टर ने ये अवार्ड स्वीकार किया। इसके अलावा सोनू सूद, बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और मेडिकल सुविधाओं समेत, जरूरतमंदों को नौकरियाँ भी उपलब्ध करवा रहे हैं। हाल ही में सोनू ने उच्च शिक्षा के लिए ज़रूरतमन्द युवाओं को स्कॉलरशिप भी अनाउंस की थी। सोमवार शाम को सोनू ने एक वर्चुअल सेरेमनी में ये अवार्ड स्वीकारा। इस सम्मान को स्वीकार करने पर अपनी खुशी जाहीर करते हुए सोनू ने कहा कि वो UNDP को उसके मकसद में पूरी तरह सपोर्ट करते हैं।

    सोनू ने कहा, ‘ये एक बहुत स्पेशल सम्मान है। UN का सम्मान बहुत स्पेशल होता है। मैं अपने साथी देशवासियों के लिए जो कुछ भी छोटा-मोटा कर सकता था, वो मैंने अपने विनम्र तरीके से बिना किसी आशा के किया है। हालांकि, पहचाने जाना और सम्मानित किया जाना अच्छा लगता है’।