सोनू सूद ने लॉ स्टूडेंट के घुटनों की कराई सर्जरी

    सोनू सूद ने लॉ स्टूडेंट के घुटनों की कराई सर्जरी

    सोनू सूद ने लॉ स्टूडेंट के घुटनों की कराई सर्जरी

    लॉकडाउन में मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद अभी भी लोगों की मदद कर रहे हैं। पहले घर पहुंचाने का काम कर रहे थे और अब उनसे जो बन पड़ा रहा है वो कर रहे हैं। फिर चाहे वो खेत में हल जोत रही लड़कियों कि पिता को ट्रेक्टर देना हो या नौकरियों के लिए वेबसाइट ओपन करना हो। अब सोनू सूद ने एक वकालत की पढ़ाई कर रही लड़की की मदद की है।

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की 22 साल की प्रज्ञा का 6 महीने पहले एक्सीडेंट हुआ था। घुटनों में चोट थी और इसके लिए सर्जरी होनी थी। लॉ स्टूडेंट प्रज्ञा ने कुछ नेताओं से मदद मांगनी चाही लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने सोनू सूद से मदद मांगी और हाल ही में सोनू सूद ने उनकी मदद भी की। अगस्त के पहले हफ्ते में प्रज्ञा को दिल्ली बुलाया गया और बीते बुधवार को उसकी गाजियाबाद एक अस्पताल में सर्जरी हुई।

    प्रज्ञा के पिता विजय मिश्रा गोरखपुर में पुजारी हैं और उन्होंने मीडिया को बताया, ''प्रज्ञा को फरवरी में रोड ऐक्सिडेंट के दौरान गंभीर चोट लग गई थी और उसके दोनों घुटनों को नुकसान पहुंचा था। लोकल डॉक्‍टरों ने कहा कि सर्जरी ही विकल्‍प है और इसमें करीब 1.5 लाख रुपये का खर्च आएगा। हम इलाज का खर्च नहीं उठा सकते थे और ज्‍यादातर रिश्‍तेदार भी मदद करने से कतराने लगे।''

    उन्होंने आगे कहा, ''ट्रेन टिकट जैसे तमाम इंतजाम सोनू सूद ने किए। जब हम दिल्‍ली पहुंचे तो ऐक्‍टर की टीम हमसे रेलवे स्‍टेशन पर मिली और वहां से सीधे हमें हॉस्पिटल ले गई।'' प्रज्ञा ने कहा, ''मेरे लिए सोनू सूद भगवान हैं। मैंने तय किया है कि जब मैं कमाने लगूंगी तो मैं उन बच्‍चों की मदद करूंगी जो शिक्षा से वंचित हैं।''