सोनू सूद ने खुलवाई 85 साल की वॉरियर दादी की एकेडमी, पेट पालने के लिए सड़कों पर दिखाती थीं करतब

    सोनू सूद ने खुलवाई 85 साल की वॉरियर दादी की एकेडमी

    सोनू सूद ने खुलवाई 85 साल की वॉरियर दादी की एकेडमी, पेट पालने के लिए सड़कों पर दिखाती थीं करतब

    गरीब लोगों के मसीहा बन चुके सोनू सूद की मदद का सिलसिला जारी है। लॉकडाउन के बाद उन्होंने कितने ही हजारों लोगों के लिए बहुत कुछ कर डाला है। किसी को ट्रेक्टर लेकर दे दिया तो कइयों को रोजगार मुहीम के जरिए रोजगार दिलवाया। ऐसा ही एक मामला 85 साल की शांता पवारा है। जिन्हें अब लोग वॉरियर दादी के नाम से जानते हैं।

    इनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। जिसके बाद सोनू सूद ने ठान लिया था कि वो इनके लिए एक एकेडमी बनवाएंगे। दादी की एकेडमी अब तैयार है और उन्होंने इसका नाम सोनू सूद एडेकमी रखा है। दादी ने कहा कि ये उनका अरमान था जो उनके सोनू सूद बेटे ने पूरा कर दिया है। दादी अब मार्शल आर्ट सीखा रही हैं।

    सोनू सूद का एक और किस्सा सामने आया है जहां उनसे प्रेरित होकर गांव वालों ने खुद से चंदा इक्ट्ठा किया और सड़क बनवा दी। सोनू सूद ने खुद रिट्वीट करके ये किस्सा शेयर किया है।

    इसके अलावा सोनू सूद ने अब घर बनवाने का भी ठाना है।