सोनू सूद को अवैध निर्माण केस में बीएमसी ने बताया 'अभ्यस्त अपराधी'!

    सोनू सूद को बीएमसी ने बताया 'अभ्यस्त अपराधी'!

    सोनू सूद को अवैध निर्माण केस में बीएमसी ने बताया 'अभ्यस्त अपराधी'!

    कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं थे। लेकिन अब मुंबई की नगरपालिका बीएमसी ने उन्हें ‘अभ्यस्त अपराधी’ बताया है। बॉम्बे हाई कोर्ट में चल रही एक सुनवाई के दौरान बीएमसी ने कोर्ट में एफ़िडेविट देते हुए कहा- अपील करने वाला एक अभ्यस्त अपराधी हैं जो अवैध काम के कमर्शियल फायदे एंजॉय करना चाहता है और इसलिए उसने गैरकानूनी तरीके से और बिना इजाज़त, तोड़े गए पोर्शन को एक होटल के तौर पर चलाने के लिए, दोबारा से निर्माण शुरू कर दिया’।

    एफ़िडेविट के मुताबिक, सोनू सूद को इस विवादित प्रॉपर्टी पर कमर्शियल गतिविधि के लिए कोई इजाज़त नहीं दी गई है। म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कोर्ट में कहा कि सोनू सूद ने इस पूरी बिल्डिंग को अवैध तरीके से मोड़ीफ़ाई करवा दिया है और इसे बिना किसी लाइसेन्स के चला रहे हैं। बीएमसी के दावे के मुताबिक, सोनू के इस अवैध निर्माण के खिलाफ सितंबर 2018 में एक्शन लिया गया था, मगर उन्होने काम जारी रखा। 12 नवंबर 2018 को इस अवैध निर्माण को ढहा दिया गया था। एफ़िडेविट में कहा गया, ‘अपील करने वाले का दुस्साहस ऐसा है कि उसने एक बार फिर से आल्टरेशन शुरू करवा दी और टूटे हुए हिस्से पर दोबारा निर्माण करवा दिया। इसलिए, बीएमसी ने 14 फरवरी 2020 को फिर से निर्माण ढहाने का एक्शन लिया’।