सोनू सूद ने नीति गोयल के साथ मिलकर अरेंज करवाईं 10 बसें, प्रवासी मजदूरों को भेजा घर!

    सोनू सूद ने अरेंज करवाईं 10 बसें, प्रवासी मजदूरों को भेजा घर!

    सोनू सूद ने नीति गोयल के साथ मिलकर अरेंज करवाईं 10 बसें, प्रवासी मजदूरों को भेजा घर!

    बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और नीति गोयल ने महाराष्ट्र प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए दस बसों की व्यवस्था की और उन्हें अपने-अपने गांव जाने में मदद की। ये बसें महाराष्ट्र के थाणे से आज अपनी-अपनी मंजिल के लिए रवाना हुईं। इस मौके पर इन प्रवासी मजदूरों को विदा करने के लिए सोनू और नीति खुद मौजूद थे। बॉलीवुड के सेलेब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने, बसों को विदा करते सोनू और नीति का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। बस में बैठकर अपने-अपने गांव-घर के लिए निकलते इन लोगों के चेहरे पर दिख रही ख़ुशी आज दिन का सबसे सुन्दर सीन है। देखिए वीडियो:

    ‘दबंग’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘सिम्बा’ जैसी धमाकेदार फिल्मों में काम कर चुके सोनू, इस लॉकडाउन में ज़रुरतमंदों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सोनू ने कोरोनावायरस से जंग में योगदान दे रहे डॉक्टर्स के ठहरने के लिए अपने जुहू वाले होटल के दरवाज़े खोल दिए थे। सोनू के साथ इन बसों को अरेंज करवाने वालीं नीति गोयल ‘खाना चाहिए’ नाम से लॉकडाउन में ज़रुरतमंदों तक खाना पहुंचाने के लिए कैम्पेन चला रही हैं। इस मुश्किल दौर में जहाँ सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घरों को जाते लोगों की तस्वीरें देखकर आंसूं आ जा रहे हैं, उसमें सोनू और नीति की इस कोशिश इंसानियत की मिसाल है और इन दोनों को हमारी तरफ से सलाम रहेगा!