सोनू सूद ने अब गणेश चतुर्थी के लिए प्रवासियों को पहुंचाया घर

    सोनू सूद ने अब गणेश चतुर्थी के लिए प्रवासियों को पहुंचाया घर

    सोनू सूद ने अब गणेश चतुर्थी के लिए प्रवासियों को पहुंचाया घर

    सोनू सूद लॉकडाउन से प्रवासियों के मसीहा बनकर उभरे। पहले तो उन्होंने हजारों को घर पहुंचाने का काम किया और उसके बाद भी किसी न किसी रूप में लोगों की मदद करते रहे। अब एक बार फिर वो प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। 11 दिन के सालाना गणेश महोत्सव के लिए सोनू सूद मुंबई शहर के कुछ प्रवासियों को महाराष्ट्र और कोंकण में उनके गांव भेज रहे हैं।

    मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक सोनू सूद ने कहा, ''हाल ही में, कुछ प्रवासी मजदूर जो लालबाग और सिद्धिविनायक मंदिर के पीछे प्रभादेवी में रह रहे थे वो एक याचिका के साथ मेरे पास पहुंचे। मैंने पूरी मंजूरी के साथ उनके लिए बसों का इंतजाम किया। पहले 300 का बेच पांच दिन पहले रवाना हो चुका है और बाकी जल्द ही निकलेंगे।''

    सोनू सूद ने ये भी बताया कि प्रवासी रोजगार मुहीम के तहत 1 लाख से ज्यादा लोगों को काम लिया है और अभी 10 हजार इंटरव्यू लाइनअप मे हैं। इसके अलावा सोनू सूद विदेशों से भी मेडीकल स्टूडेंट्स समेत तमाम लोगों को वापस इंडिया ला रहे हैं। अब तक किरकिजिस्तान, कजाकिस्तान, उजबेकिस्तान, रशिया और फिलिपीन्स से 11 हजार लोगों को वापस लाया जा चुका है।