सोनू सूद को याद आया मुंबई में अपना पहला बर्थडे, बोले- आधी रात को लोखंडवाला में पुल पर बैठकर रो रहा था!

    सोनू सूद को याद आया मुंबई में अपना पहला बर्थडे

    सोनू सूद को याद आया मुंबई में अपना पहला बर्थडे, बोले- आधी रात को लोखंडवाला में पुल पर बैठकर रो रहा था!

    बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इस समय सोशल मीडिया के सबसे फेवरेट इन्सान हैं। लॉकडाउन के दौरान सोनू ने प्रवासी लोगों की जितनी मदद की हाई और ज़रुरतमंदों को जिस तरह से मदद मुहैया कराई है, कोई उन्हें अवतार कह रहा है तो कोई मसीहा! आज सोनू जब अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे मौके पर भी उन्होंने अपने प्रवासी भाई-बहनों को याद रखा और अपने जन्मदिन का उन्हें तोहफा दिया। सोनू ने प्रवासी कामगारों के लिए 3 लाख नौकरियां अनाउंस की हैं। आज सोनू को उनके जन्मदिन पर सिर्फ़ बॉलीवुड के उनके दोस्त और फैन्स ही नहीं, देशभर के कितने ही ज़रूरतमंद भी दुआएं दे रहे हैं, लेकिन सोनू को वो दिन भी याद है जब मुंबई आने के बाद अपने पहले जन्मदिन पर वो एकदम अकेले थे।

    टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए सोनू ने मुंबई में अपने पहले जन्मदिन की याद शेयर करते हुए बताया कि वो कितना अकेला महसूस कर रहे थे। सोनू ने कहा, ‘मुझे याद है जब मैं पहली बार मुंबई आया था और मैं 25 या 26 जुलाई को 1997/8 में मुम्बई आया था। 30 जुलाई को, मैं शहर में एक इन्सान को नहीं जानता था और मुझे कोई विश करने वाला नहीं था। मैं आधी रात को लोखंडवाला में एक पुल पर बैठा हुआ था। 12 बजे मेरी मां, डैड और बहन ने मुझे कॉल किया और पूछा- वहां तुम्हारा कोई दोस्त है? और मैंने कहा- मेरा मुंबई में कोई दोस्त नहीं है। मैं अकेला महसूस कर रहा था और मेरी आंखों में आंसू थे, कि ये शहर इतना बड़ा है, यहां इतने सारे लोग हैं, और कोई मुझे पर्सनली विश करने वाला नहीं है।’ सोनू ने कहा, उस बर्थडे पर उन्होंने सीखा कि उन्हें इतना काम करना है कि एक दिन पूरी दुनिया उन्हें बर्थडे विश करने आए। बधाई हो सोनू, आपने वो दिन कमा लिए हैं। आज हिंदुस्तान के हर कोने में कोई न कोई आपके लिए दुआएं कर रहा होगा। हैप्पी बर्थडे!