सोनू सूद ने 'अभ्यस्त अपराधी' कहे जाने पर कोर्ट में दिया बीएमसी का जवाब, बोले- सभी कानून मानूँगा!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मुंबई की नगरपालिका बीएमसी को बॉम्बे हाई कोर्ट में जवाब देते हुए कहा है कि उन्होने सारे नियम माने हैं और कोर्ट के आदेश के हिसाब से जो एक्शन लेना होगा ज़रूर लेंगे। बता दें कि बीएमसी ने कोर्ट में सोनू को ‘अभ्यस्त अपराधी’ (habitual offender) बताया था। दरअसल, बीएमसी ने सोनू को अवैध निर्माण के लिए एक नोटिस भेजा था जिसके जवाब में उन्होने हाई कोर्ट में अपील की थी। इस अपील के खिलाफ कोर्ट में एफ़िडेविट देते हुए बीएमसी ने कहा कि सोनू के इस अवैध निर्माण के खिलाफ सितंबर 2018 में एक्शन लिया गया था, मगर उन्होने काम जारी रखा। 12 नवंबर 2018 को इस अवैध निर्माण को ढहा दिया गया था।
View this post on Instagram
एफ़िडेविट में कहा गया, ‘अपील करने वाले का दुस्साहस ऐसा है कि उसने एक बार फिर से आल्टरेशन शुरू करवा दी और टूटे हुए हिस्से पर दोबारा निर्माण करवा दिया। इसलिए, बीएमसी ने 14 फरवरी 2020 को फिर से निर्माण ढहाने का एक्शन लिया’। अब सोनू ने अपने एफ़िडेविट में कोर्ट से कहा है, ‘मैं बीएमसी का सम्मान करता हूँ, जिन्होने हमारी मुंबई को ‘अमेजिंग’ बनाया है। मैंने अपनी तरफ से सभी नियम माने हैं और अगर इसमें सुधार की कोई गुंजाइश है, मैं ठीक करने की कोशिश करूंगा। मैंने केस के लिए कोर्ट में याचिका डाली है। मैं कोर्ट द्वारा जारी निर्देशों का पालन ईमानदारी से करूंगा और उसी रास्ते पर चलूँगा। मैं सभी कानून और नियम मानूँगा’।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें