बेटियों से खेत जुतवाने को मजबूर किसान पिता के घर सोनू सूद ने भिजवा दिया ट्रैक्टर

    बेटियों से खेत जुतवाने को मजबूर किसान पिता के घर सोनू सूद ने भिजवा दिया ट्रैक्टर

    बेटियों से खेत जुतवाने को मजबूर किसान पिता के घर सोनू सूद ने भिजवा दिया ट्रैक्टर

    बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इस वक़्त लोगों के लिए उनके रियल हीरो बने हुए हैं। बड़े शहरों में फंसे लोगों को घर पहुंचाना हो या जरुरतमंदों की मदद करना, सोनू लगातार अपने इन्हीं कामों को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। अब उन्होंने एक और जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए उनके घर ट्रैक्टर भिजवाया है।

    बेटियों से खेत जुतवाने को मजबूर किसान पिता के घर सोनू सूद ने भिजवा दिया ट्रैक्टर

    दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। ये वीडियो आंध्रप्रदेश के चित्तूर के एक परिवार का था जिसमें किसान परिवार की दो लड़कियां खेत में बैलों की जगह खुद हल खींचकर बोवनी करती दिखाई दे रही थीं। ये चित्तूर के मदनापल्ले गाँव में रहने वाले नागेश्वर राव का परिवार है। इस परिवार के पास न तो बैल थे और न ही इतने पैसे कि उधार पर बैल लेकर खेतों में बोवनी की जाए। इसलिए दोनों बेटियां बैलों की तरह खेत बोवनी करने लगी।

    ये वीडियो जब सोनू सूद तक पहुंचा तो उन्होंने मदद के लिए बैल नहीं बल्कि सीधे ट्रक्टर ही भेज दिया। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी।

    सोनू सूद के इस काम से प्रभावित होकर आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी इस परिवार की मदद के लिए सामने आये। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि वे दोनों लड़कियों की शिक्षा का जिम्मा उठाएंगे ताकि वे अपने सपने पूरे कर सकें। 


    सोनू ने ट्वीट कर चंद्रबाबू नायडू का शुक्रियादा किया। बता दें, सोनू कोरोना काल में लोगो के लिए मसीहा बन कर सामने आये हैं। वो लगातार लोगों की मदद कर  रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों को जवाब दे रहे हैं।