टैक्स चोरी के आरोप के बाद सोनू सूद का बयान आया सामने, कहा-कर भला, हो भला

    टैक्स चोरी के आरोप के बाद सोनू सूद का बयान आया सामने

    टैक्स चोरी के आरोप के बाद सोनू सूद का बयान आया सामने, कहा-कर भला, हो भला

    कोरोना के समय लोगों का मसीहा बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद इन दिनों इनकम टैक्स के  छापे की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल में उनके घर छापेमारी की गई थी जिसमे उनपर 20 करोड़ के टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया था। इस पूरे मामले के बाद सोनू सूद चुप्पी साधे बैठे थे। लेकिन आज पहली बार उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी है। सोनू सूद के इस पोस्ट को मौजूदा मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है।

     सोनू सूद ने लिखा-"आपको हमेशा अपने हिस्से की सच्चाई बताने की जरूरत नहीं पड़ती। समय सब बता देता है।"

    सोनू ने आगे लिखा, "मैं पूरी ईमानदारी से देश की लोगों की मदद कर रहा हूं। मेरा फाउंडेशन लोगों की जिंदगियां बचाने और जरूरतमंदों की मदद करने को तत्पर रहता है। मैं बीते चार दिनों से कुछ मेहमानों की सेवा में व्यस्त था इसलिए आप लोगों की मदद नहीं कर सका। अब मैं आप लोगों की मदद के लिए आ गया हूं। "कर भला हो भला, अंत भले का भला।"

    इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स ने का कहना है कि एक्टर ने फर्जी संस्थाओं से फर्जी और इनसिक्योर लोन के रूप में बेहिसाब पैसे जमा किए गए थे। सीबीडीटी के मुताबिक एक्टर के मुंबई घर के अलावा लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली, गुरुग्राम समेत कुल 28 जगहों पर छापेमारी की गई थी। फ़िलहाल इस मामले में जांच जारी है।