सोनू सूद ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर कहा- इस इसके बारे में कितने दिन बाते करेंगे ये महत्वपूर्ण!

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर बोले सोनू सूद

    सोनू सूद ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर कहा- इस इसके बारे में कितने दिन बाते करेंगे ये महत्वपूर्ण!

    सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को हम सबको अलविदा कह दिया था। उन्हें गए हुए भले आधा महीना बीतने को हो, लेकिन पूरा देश अभी भी उनके निधन को स्वीकार नहीं कर पा रहा है। उनके जाने के बाद नेपोटिज्म पर डिबेट बहुत तेज़ हो गई है और अब सोनू सूद ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी है।

    सोनू ने कहा, ‘लोगों के एक सेक्शन को दोष देना भी सही नहीं है। किसी की मौत के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाना, उन व्यक्तियों के लिए भी बहुत भारी है। ये एक बहुत बड़ी ट्रेजेडी थी। हार किसी को शांत रहने की ज़रूरत है। उन्होंने बहुत सारे लोगों को जीवन दिया है। समय को फैसला करने दीजिए कौन सही है कौन गलत।’ सोनू ने इस पूरी डिबेट के अचानक खड़े हो जाने पर बात करते हुए कहा कि हम कितनी देर तक इन बातों पर बहस करते हैं इससे फर्क पड़ता है।

    सोनू ने कहा, ‘इस बारे में हम कितने दिनों तक बात करते हैं ये बहुत महत्वपूर्ण है। हम इसके बारे में आज बात करेंगे, कल बात करेंगे। लेकिन जिस दिन हम इसके बारे में थोड़ा कम बात करेंगे, एक नया सब्जेक्ट आएगा और हमारा फोकस हट जाएगा। इंडस्ट्री तब भी रहेगी और हमारे पास तब भी ऐसे लोग रहेंगे जो इंडस्ट्री के बाहर से आकर, यहां कुछ बड़ा करना चाहते होंगे।’