प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद, दोस्त की मदद के लिए बाइक गिरवी रखने को थे तैयार!

    सोनू सूद दोस्त की मदद के लिए बाइक गिरवी रखने को थे तैयार

    प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद, दोस्त की मदद के लिए बाइक गिरवी रखने को थे तैयार!

    बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, इस कोरोंना-क्राइसिस के दौर में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं। कितने ही दिनों से सोनू सूद लगातार अपने घरों से दूर फंसे प्रवासी लोगों को, उनके घर तक पहुंचाने के लिए बसें चलवा रहे हैं। सोनू लगातार ट्विटर पर एक्टिव हैं और मुश्किल में फंसे हर व्यक्ति के मैसेज का जवाब दे रहे हैं। ऐसे दौर में जब सरकारें भी पूरी तरह मजबूरी में फंसे लोगों की मदद नहीं कर पा रहीं, सोनू की ये मदद लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है। ‘दबंग’ और ‘सिम्बा’ जैसी धमाकेदार बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले सोनू, जिस तरह लोगों की मदद कर रहे हैं, उस तरह फ़िलहाल मुश्किल में फंसे लोगों के लिए उनसे बड़ा हीरो कोई नहीं है। लेकिन सोनू सिर्फ़ इस वक़्त ही मदद की लिए दिल खोलकर मदद कर रहे हैं, ऐसा नहीं है। ट्विटर पर हाल ही में सोनू की जवानी का एक किस्सा सामने आया है, जब वो अपने दोस्त की मदद के लिए मोटरसाइकिल गिरवी रखने को तैयार थे।

    ट्वीटर पर एक यूजर ने ये किस्सा शेयर किया और बताया, ‘सर मैं आपको 1994 से जानता हूं। उस समय भी आप अपने दोस्त की मदद के लिए मोटरसाइकल गिरवी रखने के लिए रेडी रहते थे और आज भी उसी जज़्बे से लोगों की मदद कर रहे है। बहुत अच्छा काम कर रहे है। बाबा से आपके बारे में बात होते रहते है।’ ये यूजर सोनू को निजी तौर पर जानने वाले लगते हैं। इनके ट्वीट पर सोनू सूद ने रिप्लाई भी किया और कहा, ‘आपकी याददाश्त बहुत अच्छी है।’

    यानी ये बात भी पक्की हो गई कि सोनू ने सच में ऐसा किया था। सोनू आज जो कर रहे हैं उसे देखकर ये आराम से माना जा सकता है कि वो पहले भी ऐसे ही रहे होंगे।