सोनू सूद आखिरी प्रवासी के घर पहुंचने तक करेंगे मदद; बोले- मैं खुद ट्रेन में शौचालय के पास सोया हूं!
सोनू सूद आखिरी प्रवासी के घर पहुंचने तक करेंगे मदद
एक्टर सोनू सूद पिछले कुछ हफ़्तों से लागातार ख़बरों में हैं और उन्हें प्रवासी मजदूरों का मसीहा कहा जा रहा है। सोनू अपने दोस्तों नीति गोयल, पंकज जलिसतगी और हर्ष सिकरिया के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए बसें अरेंज कर रहे हैं। सोनू ने हाल ही में बताया कि वो प्रवासियों का दुःख इसलिए समझ पा रहे हैं क्योंकि वो इस खुद भी प्रवासी थे, जो बहुत सपने लेकर मुंबई आए थे। और जब वो इनकी मजबूरियां सुन रहे हैं और सड़क पर हज़ारों किलोमीटर चल कर जाने की तस्वीरें देख रहे हैं, तो उन्हें अपने शुरूआती दिनों की याद आ रही है।
बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए सोनू ने कहा, ‘मैं पहली बार मुंबई ट्रेन से ही आया था, बिना रिज़र्व टिकट के। मैं दरवाज़े पर खड़ा रहा और वाशरूम के बगल में जो स्पेस होता है वहां सोया था। मुझे पता है स्ट्रगल क्या होता है।’ सोनू ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री से उनके और भी फ्रेंड्स सपोर्ट कर रहे हैं। सोनू बताते हैं कि रोहित शेट्टी और तब्बू बराबर उनसे संपर्क बनाए हुए हैं और फराह खान रोज़ कॉल कर के उन्हें हेल्प के लिए पूछती हैं।
फराह ने इन प्रवासी मजदूरों को पानी पिलाने के लिए भी वालंटियर किया है। अपनी बात ख़त्म करते हुए सोनू ने कहा, ‘मैं तेलंगाना में भी प्रवासियों को उनके घर भेजना चाहता हूं मगर वहां की सरकार फ़िलहाल मुंबई से आ रहे लोगों की एंट्री नहीं दे रही है, तो मैं इंतज़ार करूँगा। मैं तब तक काम करता रहूँगा, जबतक आखिरी प्रवासी अपने घर नहीं पहुँच जाता।’