कभी खुद 420 का ट्रेन पास लेकर सफ़र करते थे सोनू सूद, आज हज़ारों लोगों को पहुंचा रहे हैं घर

    कभी खुद 420 का ट्रेन पास लेकर सफ़र करते थे सोनू सूद

    कभी खुद 420 का ट्रेन पास लेकर सफ़र करते थे सोनू सूद, आज हज़ारों लोगों को पहुंचा रहे हैं घर

    बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इस वक़्त लोगों के लिए उनके रियल हीरो बने हुए हैं। सोनू इस लॉकडाउन में लगातार गरीब, प्रवासी मजदूरों, डॉक्टर, पुलिसवालों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया है। जहां मजदूर पैदल ही मीलों चलने पर मजबूर थे वहीं सोनू ने बसों की लाइन लगा दी। सफ़र के लिए खाने पीने तक की व्यवस्था कर दी। आज लाखों लोगों के मसीहा बने सोनू कभी खुद मुंबई की लोकल ट्रेन में सिर्फ 420 रूपये के पास से सफर करते थे।

    सोशल मीडिया पर सोनू का 23 पुराना मुंबई ट्रेन के पास की तस्वीर वायरल हो रही है। ये पास 1997 का है जिसमें सोनू सूद का नाम और उनकी तस्वीर लगी है। इस पास की कीमत 420 रूपये लिखी है।  इस तस्वीर को सोनू ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है जिंदगी एक चक्र है।

    बता दें, लॉकडाउन की शुरुआत में सोनू ने डॉक्टर्स अपने होटल के दरवाज़े खोल दिए थे। बाद में जरुरतमंदों को खाना पहुंचाना हूँ या प्रवासी मजदूरों को घर, सोनू जब से ही लगे हुए हैं। उन्होंने मदद पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर नंबर तक शेयर किये थे ताकि कोई भी पैदल घर ना जा सके। ऐसे में सोशल मीडिया पर सोनू के लिए भारत रत्न की मांग की जा रही है। कुछ उनके नाम का मंदिर बनवाने की बात कह रहे थे तो कुछ जयकारा लगा रहे हैं। इस लॉकडाउन में सोनू सच में मसीहा बन गये।