जिया खान सुसाइड केस के बारे में पूछे जाने पर भावुक हुए सूरज पंचोली, कहा 21 साल की उम्र से जा रहा हूं कोर्ट !

    जिया खान सुसाइड केस के बारे में पूछे जाने पर भावुक हुए सूरज पंचोली

    जिया खान सुसाइड केस के बारे में पूछे जाने पर भावुक हुए सूरज पंचोली, कहा 21 साल की उम्र से जा रहा हूं कोर्ट !

    सूरज पंचोली अपनी फिल्म ‘हीरो’ के बाद अब चार साल बाद फिल्म सैटेलाइट शंकर में दोबारा स्क्रीन पर दिखने वाले हैं। बीती दिन मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ जहां सूरज ने गर्लफ्रेंड जिया खान सुसाइड केस के बारे में खुल कर बात की। मीडिया से बात करते हुए सूरज ने बताया कि वो कोर्ट के फैसले के लिए अगले 14 या 20 तक का इंतजार नहीं कसा सकते।

    सूरज ने कहा "मैं पिछले सात सालों से लाइफ में स्ट्रगल कर रहा हूं। मुझे उस समय जेल में डाल दिया गया जब मैं सिर्फ 21 साल का था, और उस जुर्म में जो मैंने कभी किया ही नहीं। मैं इसका प्रचार नहीं करना चाहता, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैं इतने वक़्त इसलिए चुप था क्योंकि मुझे कानूनी प्रक्रिया पर विश्वास है।’

    जिया खान सुसाइड केस के बारे में पूछे जाने पर भावुक हुए सूरज पंचोली, कहा 21 साल की उम्र से जा रहा हूं कोर्ट !

    बता दें, साल 2013 में एक्ट्रेस जिया खान ने सुसाइड कर लिया था। उस समय सूरज उनके साथ रिलेशनशिप में थे। सूरज पर जिया को सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप लगा था। यहां तक की जिया की माँ राबिया खान ने भी सूरज पर कई गंभीर आरोप लगाये थे। तब से अभी तक सूरज कोर्ट-कचहरी में फंसे हुए हैं।

    इस बारे में आगे सूरज ने कहा "मैं अभी भी अदालत की प्रक्रिया में विश्वास करता हूं, लेकिन यह बहुत समय लेने वाला है और मेरे पास फैसले का इंतजार करने के लिए और 14 या 20 साल नहीं है।

    सूरज ने जिया खान की माँ राबिया खान के बारे में बोला -अगर मैं एक शिकायतकर्ता हूं, तो मुझे अदालत जाने की जरूरत नहीं है, लेकिन आरोपी को हर सुनवाई में अदालत जाना होता है। मैं 21 साल की उम्र से अदालत में सुनवाई के लिए जा रहा हूं। भारत के इतिहास में, मेरा एकमात्र मामला ऐसा है जहां मैंने ने अदालत से मुकदमे को जारी रखने के लिए कहा है’

    जिया खान सुसाइड केस के बारे में पूछे जाने पर भावुक हुए सूरज पंचोली, कहा 21 साल की उम्र से जा रहा हूं कोर्ट !

    राबिया खान के बारे में सूरज ने कहा - शिकायतकर्ता (राबिया खान) का फ़र्ज़ है कि अगर उन्हें न्याय चाहिए तो हैं तो कोर्ट आये। लेकिन हर बार जब मेरा कोई मुकदमा होता है, तो शिकायतकर्ता फ्लाइट पकड़ कर वापस लंदन चले जाते हैं क्योंकि उनके पास एक ब्रिटिश पासपोर्ट है। यह सही नहीं है। मैं चाहता हूं कि यह ट्रायल शुरू हो, क्योंकि मुझे जवाब चाहिए कि मैं दोषी हूं या नहीं।"

    सूरज ने कहा "पुलिस ने दो बार जांच की है। मैं 22 साल की उम्र में सीबीआई जांच से गुजरा हूं। मैं दिन-रात उनके साथ बैठा हूं। अगर उन्होंने कहा कि इस मामले में कुछ नहीं है, तो फिर अदालत ट्रायल की शुरुआत क्यों नहीं कर रही है।" शिकायतकर्ता ट्रायल में क्यों नहीं होते? उन्होंने (राबिया खान) ने मुझ पर आरोप लगाये हैं तो अब ये उनका फर्ज़ है कि मुझे दोषी ठहराएं।” आगे सूरज ने मीडिया से रिक्वेस्ट की वो इस मामले पर स्टैंड ले।

    बता दें, सूरज चार साल बाद फिल्म सैटेलाइट शंकर में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म इरफान ने डायरेक्ट की है।वहीं  भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वर्दे फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 15 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है।