सूरज पंचोली ने सुशांत केस मे हो रही ट्रोलिंग पर कहा- लोग मुझे आत्महत्या करने पर मजबूर कर देंगे!

    सुशांत केस मे ट्रोलिंग पर बोले सूरज पंचोली

    सूरज पंचोली ने सुशांत केस मे हो रही ट्रोलिंग पर कहा- लोग मुझे आत्महत्या करने पर मजबूर कर देंगे!

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर जहां एक तरफ दो अलग-अलग राज्यों की पुलिस जांच कर रही है, वहीं सोशल मीडिया पर जनता ने भी इस मामले को लेकर ढेर सारी थ्योरीज़ बना ली हैं। इसका नतीजा ये हुआ है कि इंटरनेट की जनता सोशल पे बहुत सारे लोगों को ज़बरदस्त तरीके से ट्रोल कर रहे हैं। इन्हीं मे से एक हैं सूरज पंचोली। सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की आत्महत्या के बाद इस तरह की अफवाह फैलने लगी कि दिशा, सूरज के बच्चे के साथ प्रेग्नेंट थीं। इस तरह सूरज को भी सुशांत के निधन से जोड़ दिया गया और अब वो हर प्लेटफॉर्म पर अपनी सफाई दे रहे हैं। सूरज सुशांत के निधन पर आना पक्ष भी रख रहे हैं और साथ ही लोगों को ये भी बता रहे हैं कि सुशांत के साथ उनकी कैसी बॉंडिंग थी, और वो ये भी कह रहे हैं कि वो दिशा को जानते तक नहीं थे। अब इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू मे सुशांत ने कहा है कि उनके पैरेंट्स इस बात से परेशान हैं कि कहीं वो खुद को कुछ नुकसान न पहुंचा लें।

    सुशांत ने कहा, ‘मैं इस समय पॉज़िटिव रहने की कोशिश कर रहा हूँ। जितना पॉज़िटिव और मजबूत मैं रह सकता हूँ, मैं अपने परिवार के साथ ये सब डिस्कस नहीं करता क्योंकि पहले ही वो मेरी वजह से बहुत चिंता में हैं, हमेशा मेरे बारे मे सोचते रहते हैं। बल्कि, मेरी माँ को लगता है कि मैं खुद को नुकसान पहुंचाने वाला हूँ। और उन्होने 2 बार मुझसे बात की है। सुशांत के निधन के बाद भी उन्होने मुझसे ये कहते हुए बात की- सूरज, जो कुछ भी हो दिल में, हमारे पास आना और बात करना। चुप मत रहना। मैं अपनी परेशानियों को लेकर बहुत ज़्यादा बात नहीं कर पाता। मैं अपने परिवार से इसलिए बात नहीं कर पाता कि वो मेरी वजह से चिंता में हैं।’

    लोगों की थ्योरीज़ के बारे मे सूरज ने कहा कि लोग ऐसी थ्योरीज़ में शामिल करके उन्हें तबाह कर देना चाहते हैं। सूरज मे कहा, ‘ये लोग मेरी जिंदगी तबाह कर रहे हैं। मुझे पता नहीं सुशांत ने आत्महत्या की थी या नहीं। लेकिन ये लोग मुझे ज़रूर आत्महत्या करने पर मजबूर कर देंगे।’