सूर्यवंशी: रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार की फिल्म सिर्फ सिंगल स्क्रीन और नॉन-मल्टीप्लेक्स पर होगी रिलीज़!

    सूर्यवंशी: सिंगल स्क्रीन और नॉन-मल्टीप्लेक्स पर होगी रिलीज़!

    सूर्यवंशी: रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार की फिल्म सिर्फ सिंगल स्क्रीन और नॉन-मल्टीप्लेक्स पर होगी रिलीज़!

    रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज़ डेट सामने आने के बाद से ही जनता इस फिल्म के लिए बहुत एकसाइटेड है। लेकिन इस फिल्म को जनता के सामने स्क्रीन्स पर लाने को लेकर फिल्म मेकर्स और मल्टीप्लेक्स-चेन्स एक कॉमन गणित पर नहीं पहुँच पाए हैं और इसका नतीजा ये है कि ‘सूर्यवंशी’ 2 अप्रैल को सिर्फ सिंगल-स्क्रीन्स और नॉन-मल्टीप्लेक्स थिएटर्स मेन रिलीज़ होगी। जहां फिल्म के हित को देखते हुए रोहित शेट्टी, उनकी टीम और रिलायंस एंटरटेनमेंट लगातार मल्टीप्लेक्स चेन वालों से सेटिंग बिठाने में लगे हुए थे, वहीं ये चेन्स उनकी सोच के हिसाब से सेट नहीं हो पा रहीं।

    पिंकविला की एक रिपोर्ट में, रोहित शेट्टी से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘उन्होने फिल्म की रिलीज़ ऑल्मोस्ट एक साल तक रोकी और इसे थिएटर्स में ही लाने को लेकर हमेशा श्योर थे। हालांकि ये एक महंगी फिल्म है और कोई भी इसे टीएस तरह नहीं रिलीज़ करना चाहेगा कि कमाई में नुकसान हो। समय है कि मल्टीप्लेक्स वालों को भी टीम सूर्यवंशी की बात सुननी होगी’। रिपोर्ट में बताया गया कि मल्टीप्लेक्स की पाँच बड़ी नेशनल चेन्स- पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस और कार्निवल ‘सूर्यवंशी’ नहीं दिखा पाएँगी। हालांकि आने वाले दिनों में भी बातचीत के दौर जारी रहेंगे और यदि मल्टीप्लेक्स वाले मेकर्स की शर्तें मानते हैं तो फिल्म पूरे भारत में बड़ी स्क्रीन्स पर नज़र आएगी।