'सूर्यवंशी' और '83' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं, लॉकडाउन के बाद थियेटर्स पर ही होंगी रिलीज

    'सूर्यवंशी' और '83' लॉकडाउन के बाद सीधे थियेटर्स पर ही होंगी रिलीज

    'सूर्यवंशी' और '83' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं, लॉकडाउन के बाद थियेटर्स पर ही होंगी रिलीज

    भारत में लॉकडाउन की वजह से लगभग सब कुछ ही बंद है। ऐसे में सारे सिनेमाघर भी बंद है, जिसकी वजह से कई फिल्में थियेटर पर रिलीज नहीं हो पाईं। इनमें अक्षय कुमार और कैटरीना स्टारर फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर-दीपिका की फिल्म '83' भी है। मीडिया में ये खबरें छाने लग गई थीं कि हो सकता है कि इन फिल्मों को ओटीटी यानी डिजिचल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाए। हालांकि अब ऐसा नहीं होगा।

    एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबाशीष सरकार ने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि फिल्मों को थिएटर्स में ही रिलीज़ किया जाएगा। बॉलीवुड हंगामा से सीईओ ने कहा, ''ऐसी फिल्मों को इंटरनेट पर सीधे लाने का कोई तरीका नहीं है। उन्होंने कहा अभी के हालात को देखते हुए लगता है कि स्थिति को नॉर्मल होने में अभी 3-6 महीने का समय लगेगा। दोनों फिल्मों के लिए हम मानसिक रूप से तैयार हैं। हम दोनों फिल्मों को थियेट्रिकल रिलीज ही करेंगे।''

    दरअसल हाल ही में इरफान खान की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था और इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। हालांकि ये फिल्म लॉकडाउन लगने से ठीक पहले रिलीज हुई थी लेकिन फिल्म को बड़े पर्दे पर समय ही नहीं मिला। इसलिए लिए इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना पड़ा। इससे पहले ये भी कहा जा रहा था कि अंग्रेजी मीडियम को बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज किया जा सकता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।