कोरोनावायरस की वजह से बदलेगी फिल्म 'सूर्यवंशी' और '83' की रिलीज डेट?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: रोहित मौर्य (एडिटोरियल टीम)
दुनियाभर में कोरोनावायरस का कहर इस कदर है कि हर कोई इससे प्रभावित हो रहा है। यहां तक कि इसका असर अब सिनेमा पर भी दिख रहा है। चीन में तो सिनेमा बंद हो रहे थे और इटली में भी बंद हो रहे हैं। यहां तक कि इसकी वजह से भारत में फिल्म रिलीज की डेट बदलने पर सोचा जा रहा है। कोरोनावायरस का खतरा फिल्म 'सूर्यवंशी' और '83' पर भी मंडरा रहा है।
इस बारे में स्पॉटबॉय से बात करते हुए ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने कहा, ''सिनेमा बंद हो रहे हैं, कम से कम इटली में तो हो रहे हैं। और जाहिर है चाइना में भी। और भी देशों में बहुत उथल-पुथल हो रही है। अब आप इसकी वजह से कुछ पोस्टपोन देख सकते हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''विदेशों में बॉलीवुड मूवीज जो कि पाइपलाइन में हैं, उन पर कोरोनावायरस का असर पड़ेगा और अभी के हालात में इसमें कोई शक भी नहीं है। मैं कह नहीं सकता अगर 83, सूर्यवंशी (24 मार्च) या कोई बड़ी फिल्म अपनी डेट से बदल जाए। 83 (10 अप्रैल) को अभी टाइम है और कूली नबंर 1 (1 मई) को भी। फिर भी काफी पेनिक मचा हुआ है।''

रिपोर्ट में ही एक और सोर्स ने बताया, ''सूर्यवंशी काफी बड़ी है और विदेश से काफी फायदा होगा। ये एक ऐसी फिल्म है जिस पर मैं शर्त लगा सकता हूं कि प्रोड्यूसर्स (रिलायंस) शिफ्ट करेंगे और कम से कम ऑफिस में इस मामले पर चर्चा जरूर होगी।''
अगर ऐसा होता है तो हमें इन दो बड़ी फिल्मों के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। जिससे जाहिर हैं फैंस में तो जरूर निराशा होगी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें