सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाएगा साउथ दिल्ली की इस सड़क का नाम

    सुशांत के नाम पर रखा जाएगा दिल्ली की इस सड़क का नाम

    सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जाएगा साउथ दिल्ली की इस सड़क का नाम

    सुशांत सिंह राजपूत को गए हुए करीब 8 महीने हो गए हैं और उनकी उनको लोग आज भी बहुत याद करते हैं। इसी के चलते साउथ दिल्ली के एंड्रूज गंज इलाके की एक सड़क का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखा जा रहा है। गुरुवार को इलाके की सिविक वॉडी ने इस प्रपोज का पास कर दिया है। साउथ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (SDMC) के कांग्रेस कांउसलर अभिषेक दत्त ने सितंबर 2020 में सुशांत के नाम पर सड़क करने का प्रस्ताव दिया था।

    मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ''SDMC हाउस की बुधवार की मीटिंग में ये क्लियर हो गया है।''

    प्रस्तावित प्रस्ताव में दत्त ने कहा था कि रोड नं 8 पर काफी बिहार के लोग रहते हैं। दत्त ने दावा किया कि वो लोग मांग कर रहे हैं कि एंड्रूज गंज से इंड्रिरा कैंप तक रोड के नाम को सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर कर दिया जाए। दत्त ने बताया, ''तो रोड नंबर 8 एक्टर के नाम पर प्रस्तावित कर दी गई थी।''

    इत्तेफाक से गुरुवार को जब ये प्रपोजल पास हुआ तो उसी दिन सुशांत का 35वां जन्मदिन भी था। इस दिन फैंस ने उनपर जमकर प्यार बरसाया। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मुंबई में अनपे घर में 14 जून 2020 को मृत पाए गए थे। फिलहाल सीबीआई उनकी इस मौत की जांच कर रही है।