जिया खान की मां राबिया खान की अर्जी सीबीआई कोर्ट ने की ख़ारिज; दोबारा जांच की नहीं मिली इजाज़त!

    जिया खान की मां राबिया खान की अर्जी सीबीआई कोर्ट ने की ख़ारिज

    जिया खान की मां राबिया खान की अर्जी सीबीआई कोर्ट ने की ख़ारिज; दोबारा जांच की नहीं मिली इजाज़त!

    पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड को सबसे ज्यादा हिला कर रख देने वाले मामलों में से एक, जिया खान मामले में, एक स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने आगे और जांच करवाने से इनकार कर दिया है। हालांकि केस पर सुनवाई अभी भी जारी रहेगी।

    जिया की मां राबिया खान और सीबीआई ने कोर्ट के सामने ये याचिकाएं डाली थीं जिनपर एक स्पेशल कोर्ट सुनवाई कर रहा है। इस मामले में एक्टर सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप थे और फ़िलहाल वो बेल पर बाहर हैं।

    सीबीआई ने कोर्ट से उस दुपट्टे को दोबारा फॉरेंसिक जांच के लिए, सेंट्रल फॉरेंसिक लेबोरेटरी, चंडीगढ़ भेजने की इजाज़त मांगी थी जिससे जिया ने खुद को लटकाया था। सीबीआई यह भी चाहती थी कि जिया और आदित्य की डिलीट की गई चैट को दोबारा रिकवर करवाने के लिए, सीज किए गए मोबाइल फोन फ़ेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (FBI), यूएस को भेजा जाए।

    केस की सुनवाई में पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल ने याचिकाओं पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए कहा कि इस मामले में हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट पहले ही फैसला ले चुका है। स्पेशल जज ए एस सय्यद ने दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद याचिकाएं खारिज कर दीं।

    ‘निशब्द’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्मों में अपन काम के लिए पहचाने जाने वालीं जिया खान, 3 जून, 2013 को अपने घर में लटकी हुई पाई गई थीं।