श्रीदेवी की मौत की गुत्थी और उलझी, सामने आ रहे हैं ये बड़े राज !

    श्रीदेवी की मौत की गुत्थी और उलझी, सामने आ रहे हैं ये बड़े राज !

    बॉलीवुड की पहली महिला सुपरहीरो और पद्मश्री अवार्ड धारक एक्ट्रेस श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं है। श्रीदेवी ने अपने चार दशकों तक चले करियर में इंडस्ट्री पर राज किया और सभी को अपना दीवाना बनाया। श्रीदेवी की इस साल 24 फरवरी को दुबई के एक होटल के बाथटब में अचानक डूबकर मौत हो गयी। 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गयी श्रीदेवी की मौत पर दुनिया हैरान थी। उनके दुनियाभर के फैन्स, उनके साथ काम करने वाली स्टार्स और यहां तक की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

    श्रीदेवी की मौत पर रोशनी डालते हुए बहुत सी रिपोर्ट्स और थ्योरीज सामने आई हैं। जहां उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट और पानी में डूबना बताया गया वहीं पिछले कुछ दिनों में कई ऐसी बातें सामने आई हैं, जो चौंकाने वाली हैं। आइये करते हैं इस बारे में बात -

    दाऊद ने करवाया क़त्ल

    हाल ही में रिटायर्ड एसीपी वेद भूसन ने श्रीदेवी की मौत के बारे में राय रखते हुए कहा कि श्रीदेवी की मौत को देखने से लगता है कि वो एक हाडा नहीं बाकि प्लान किया हुआ क़त्ल है। उन्होंने अनुमान लगाया कि श्रीदेवी की मौत में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम का हाथ हो सकता है क्योंकि दाऊद का दुबई में अच्छा दबदबा है और दुबई के प्रिंस के परिवार के साथ अच्छे रिश्ते हैं।

    श्रीदेवी की मौत की कहानी के ये अनसुने राज़ आई सामने, दिन-ब-दिन उलझ रही है गुत्थी !

    अपने इस शक को साफ़ करने के लिए वेद ने श्रीदेवी वाली होटल जुमिरह एमिरेट्स टावर्स में अपनी प्राइवेट इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के साथ एक रात भी बितायी। ये होटल कथित तौर पर दाऊद का ही है। अब वेद भूसन सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी डालने की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें ज़रिये श्रीदेवी की मौत पर दोबारा जांच हो सके। इसके साथ ही वेद भूसन का कहना है कि उन्होंने दुबई की पुलिस से श्रीदेवी के ब्लड सैंपल और रिपोर्ट्स मांगी थी, जिससे पता चले कि श्री के फेफड़ों में कितना पानी गया था। पुलिस ने उन्हें कुछ भी देने से मना कर दिया और बदले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट थमा दी।

    240 करोड़ का बीमा?

    फिल्मकार विकास सिंह का भी मानना है कि श्रीदेवी का मर्डर हुआ है। उनका कहना है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से दोबारा जाँच की अर्जी लगाई थी, जिसे ख़ारिज कर दिया गया। विकास ने ये सवाल उठाया था कि एक 5 फूट 7 इंच का इन्सान 5 फूट 1 इंच के बाथटब में कैसे डूब सकता है। विकास के वकील के मुताबिक श्रीदेवी के नाम पर ओमान में एक 240 करोड़ की इनश्योरेंस पालिसी खरीदी गयी थी। उनकी मौत का कारण ये पालिसी नहीं बल्कि इसका एक अनुच्छेद है। इस अनुच्छेद के मुताबिक बीमे के पैसे तभी मिल सकते हैं, जब श्रीदेवी की मौत दुबई में हुई हो।

    मनीष मल्होत्रा

    श्रीदेवी के मरने के दो महीने बाद उनके दोस्त और डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने एक पोस्ट में बताया कि कैसे मोहित मारवाह की शादी पर वे दोनों साथ थे और उनकी मौत के दिन उन्होंने श्रीदेवी से बातें की थी। मनीष का कहना है कि श्रीदेवी दिल की बहुत अच्छी थीं और किसी से ज़्यादा बात नहीं करती थीं। मरने से पहले उन्होंने मनीष से अपनी बेटी जाह्नवी कपूर की फिल्म, छोटी बेटी ख़ुशी कपूर की सुन्दर ड्रेस और खाने पीने के बारे में बात की थी।

    श्रीदेवी की मौत की कहानी के ये अनसुने राज़ आई सामने, दिन-ब-दिन उलझ रही है गुत्थी !

    अगर ये सही है तो फिर क्यों कोई श्रीदेवी की जान लेना चाहेगा? वो तो कभी किसी का बुरा नहीं चाहती थीं और किसी से ज़्यादा बोलती भी नहीं तो फिर ऐसा क्यों हुआ?

    इस बात में कोई शक नहीं है कि श्रीदेवी का मौत से उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है। इस समय उनके पति बोनी कपूर अपने बच्चों के लिए माँ और पिता दोनों की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन ये सोचना भी ज़रूरी है कि श्रीदेवी की मौत सही में एक हादसा था या फिर नहीं?