स्त्री- आज की हॉरर फिल्मों की चुड़ैल डराती नहीं बल्कि हंसाती हैं !

    स्त्री- आज की हॉरर फिल्मों की चुड़ैल डराती नहीं बल्कि हंसाती हैं !

    हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हॉरर फिल्म की अपनी एक जगह है। बड़ी संख्या में लोग भूतिया फिल्मों की देखना पसंद करते हैं। एक वक़्त था, जब विराना, पुरानी हवेली, बंद दरवाजा नाम की फिल्मों के नाम सुनकर ही डर लगने लगता था। इन फिल्मों को देखने के दौरान तो इंसान बाथरूम जाने से पहले भी 10 बार सोचता था। लेकिन समय के साथ हॉरर फिल्मों में भी बदलाव लाया गया है। और आज के फिल्मों के भूतों को देख कर डर नहीं लगता बल्कि हंसी आती है।

    अब प्योर हॉरर फ़िल्में कम ही बनती है। इन फिल्मों की जगह हॉरर  कॉमेडी फिल्मों ने ले ली है। इन फिल्मों को देख कर डर भी लगता है और हंसी भी आती है। कुछ ऐसी ही फिल्म है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर कि ‘स्त्री’। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें भरपूर ड्रामा होगा। 

    वैसे हॉरर कॉमेडी के मामले में पिछली साल आई फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ भी थी। जिसने न सिर्फ ऑडियंस को हंसाया और डराया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की। 

    फिल्म ‘स्त्री’ भी कुछ हटकर है। इसमें एक चुड़ैल होती है। जो लोगों को नाम से पुकारती है। जो पलट कर देख लेता है, तो उसको मार दिया जाता है। इस फिल्म की चुड़ैल बाकी भूत-भूतनियों से थोड़ी अलग है। वो प्यार की भूखी है। प्यार चाहती है। लड़कों को गायब कर उनके कपडे छोड़ देती है। ऐसी चुड़ैल के बारे में आपने कभी सुना है?

    वैसे ऐसी ही कुछ फनी कहानी इस सालआई फिल्म ‘नानू की जानू’ की थी। जहां एक्सीडेंट के बाद एक लड़की भूत बन जाती है। फिर उसकी आत्मा फिल्म के हीरो यानी अभय देओल की बीयर की बोतलों को गायब कर देती है। मतलब एक भूतनी हीरो की बीयर की बोतलों के पीछे पड़ी है, तो दूसरी लड़कों से प्यार चाहती है।   

    वैसे फिल्म ‘स्त्री’ के गाने भी इस फिल्म की चुड़ैल की तरह ही मजाकिया और मज़ेदार है। जो हिट हो चुके हैं। अगर राजकुमार राव के चुड़ैल वाले प्यार से मिलना है तो फिल्म तो देख ही लेनी चाहिए।