सुहाना, बिपाशा, कंगना समेत बॉलीवुड सेलेब्स ने 'फेयर एंड लवली' से 'फेयर' हटने का किया सपोर्ट!
बॉलीवुड सेलेब्स ने 'फेयर एंड लवली' से 'फेयर' हटने का किया सपोर्ट
अमेरिका में गोरे पुलिस अफसर द्वारा अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले ने पूरी दुनिया को रेसिज्म के बारे में एक बार फिर से विचार करने पर मजबूर कर दिया और इसका नतीजा ये हुआ कि रेसिज्म के खिलाफ पूरी दुनिया में एक नया आन्दोलन चल पड़ा। भारत में भी लोगों ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और सोशल मीडिया पर इस टॉपिक को खूब उठाया। अब भारत की सबसे बड़ी मल्टी-नेशनल कम्पनीज में से एक हिंदुस्तान यूनीलीवर ने अनाउंस किया कि वो अपने सबसे बड़े ब्रांड में से एक फेयर एंड लवली के प्रोडक्ट्स में से ‘फेयर’ शब्द हटाने जा रहे हैं। कम्पनी के इस प्रोग्रेसिव फैसले को फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से बहुत सपोर्ट मिल रहा है।
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान ने सबसे पहले इस फैसले की तारीफ़ की। आपको बता दें सुहाना को उनके रंग की वजह से सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल किया जा चुका है। सुहाना के बाद, सोशल मुद्दों पर आगे बढ़कर राय रखने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी कम्पनी के इस फैसले की तारीफ़ की। इनके अलावा बिपाशा बसु, अभय देओल और कई कलाकारों द्वारा इस फैसले को सपोर्ट मिला है। आइए आपको दिखाते हैं ‘फेयर एंड लवली’ से ‘फेयर’ शब्द हटाने पर बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन: