22 साल पुराने मामले में फिर फंसे करिश्मा कपूर और सनी देओल, 24 सितंबर को सुनवाई!

    22 साल पुराने मामले में फिर फंसे करिश्मा कपूर और सनी देओल!

    22 साल पुराने मामले में फिर फंसे करिश्मा कपूर और सनी देओल, 24 सितंबर को सुनवाई!

    सनी देओल और करिश्मा कपूर पर 22 साल पुराने मामले में फिर से केस चलेगा और इस मामले की अगली सुनवाई 24 सिंतबर को होगी। दरअसल बात 1997 की है जब फिल्म बजरंग की शूटिंग की जा रही थी। तब दोनों पर अजमेर जिले में ट्रेन की चैन खींचने का आरोप लगा था। ये ट्रेन अपलिंक एक्सप्रेस (2413A) थी।

    न्यूज 18 इंडिया के मुताबिक दोनों के वकील ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया, ''2009 में दोनों कलाकारों के खिलाफ सारांश आरोप पढ़े गए थे जिसे हमने अप्रैल 2010 में सत्र अदालत में चुनौती दी थी। सत्र अदालत ने 24 अप्रैल, 2010 को आरोपों को खारिज कर दिया था। लेकिन रेलवे अदालत ने 17 सितंबर (2019) को दोनों के फिर से आरोपी बनाया।''

    एक तरफ जहां 24 सितंबर को करिश्मा और सनी देओल पर रेलवे कोर्ट में सुनवाई होनी है, वहीं वकील ने बताया कि उन्होंने इस मामले को दोबारा सत्र अदालत में चुनौती दी है, जहां से ये दोनों एक्टर्स पहले बरी हो चुके हैं।

    करिश्मा जहां आखिरी बार डांस इंडिया डांस के सेट पर गेस्ट जज के तौर पर नजर आई थीं, वहीं सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल' के पास डायरेक्ट की है। ये फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।