सनी लियॉनी की ये नई तस्वीरें देख आपके होश उड़ जायेंगे !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले सनी लियॉनी ने इस बार ऐसी तस्वीर शेयर की है कि आपके होश उड़ जायेंगे। सनी इन तस्वीरों में हॉट और सेक्सी नहीं बल्कि एक लड़के के गेटअप में नज़र आ रही हैं। इससे पहले हमने सनी का ये अवतार नहीं देखा। इसलिए ये तस्वीरें हमें काफी हैरान कर रही हैं।
आप भी देखिये ये तस्वीरें -

जब वो एक लड़की से लड़के के गेटअप में आ रही थीं ये तस्वीर तब की हैं। आपको बता दें, ये लुक सनी की आने वाली फिल्म 'तेरा इंतज़ार' के एक सॉंग है के लिए है। इस फिल्म में उनके साथ अरबाज़ खान मुख्य भूमिका में हैं।

सनी ने इस लुक के बाद अपनी मेकअप टीम का शुक्रिया अदा भी किया। सनी का ये लुक देखने के बाद लग रहा है कि ये कोई पंजाबी सॉन्ग है।

खैर, अब तो इस फिल्म और इस गाने को देखने के लिए हम और ज़्यादा एक्ससिटेड हो गए हैं।

फिल्म 24 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है।

आप भी हैरान हो गए न ?
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें