सुपर 30 के असली आनंद कुमार को है ब्रेन ट्यूमर, खुद किया खुलासा !

    सुपर 30 के असली आनंद कुमार को है ब्रेन ट्यूमर, खुद किया खुलासा !

    सुपर 30 के असली आनंद कुमार को है ब्रेन ट्यूमर, खुद किया खुलासा !

    ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 इसी 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है और उससे ठीक पहले एक शॉकिंग खबर सामने आई है। 'सुपर 30' बिहार के एक टीचर आनंद कुमार पर आधारित है। आनंद गरीब बच्चों को फ्री में आईआईटी की कोचिंग देते हैं। लेकिन मूवी रिलीज से ठीक पहले खबर आई है आनंद कुमार को ब्रेन ट्यूमर है। यही वजह थी कि उन्होंने अपने ऊपर बायोपिक बनाने की हांमी भर दी।

    अपने ऊपर बनी फिल्म के बारे में बात करते हुए आनंद ने कहा, ''मेरे लिए यह सबसे अच्छा यह होगा की मैं जीवित रहते हुए यह बायॉपिक देख सकूं।'' उन्होंने आगे कहा, ''कुछ साल पहले मुझे सुनने में दिक्कत हो रही थी। जांच करवाने पर पता चला कि दाएं कान से सुनने की 80-90 प्रतिशत क्षमता कम हो गई थी। कई जांच के बाद भी कुछ पता नहीं चल पा रहा था।''

    उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में जांच कराई। वहां पता चला कि दिक्कत कान में नहीं बल्कि ब्रेन में है। जो नर्व कान को ब्रेन से जोड़ती है, उसके पास ट्यूमर हो गया है। आनंद ने बताया कि 2014 के बैच के उनके छात्रों को उनकी इस बीमारी के बारे में पता था। आनंद के किरदार को फिल्म में ऋतिक रोशन ने निभाया है। देखना होगा कि दर्शक इस फिल्म को कितना प्यार देते हैं।