रिया चक्रबर्ती की पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को सुनवाई!

    रिया की पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को सुनवाई

    रिया चक्रबर्ती की पिटीशन पर सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को सुनवाई!

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने पूरे देश और मीडिया को कनफ्यूज़ कर के रख दिया है। इस मामले में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब सुशांत के पिता केके सिंह ने, उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रबर्ती के ऊपर अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए, पटना में एफ़आईआर दर्ज कारवाई। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के रेकमेंडेशन पर सीबीआई ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन इसके साथ ही रिया चक्रबर्ती की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में ये पिटिशन लगा दी गई कि इस मामले की जांच मुंबई पुलिस को ट्रान्सफर कर दी जाए।

    इस केस में पहली सुनवाई 5 अगस्त को हुई थी और अब दूसरी सुनवाई आगे के लिए टाल दी गई। अब इंडिया टीवी के हवाले से ये खबर आ रही है कि रिया की पिटिशन पर अगली सुनवाई 11 अगस्त के लिए शिड्यूल की गई है। इस बीच शुक्रवार को एनफोर्समेंट डाइरेक्टरेट (ED) ने रिया से लगभग 8 घंटे तक पूछताछ की। रिया के साथ ही उनके भाई शोमिक से भी पूछताछ की गई। सुशांत के पिता ने रिया पर मनी लॉन्डरिंग का आरोप लगाया था। ED ने इसी मामले में रिया से पूछताछ की है लेकिन खबरों में कहा जा रहा है की रिया के जवाबों से ईडी किए अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं और उन्हें 11 अगस्त को एक बार फिर से बुलाया जा सकता है।