सुशांत सिंह राजपूत का केस सीबीआई को नहीं होगा ट्रांसफर, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

    सुशांत सिंह राजपूत का केस सीबीआई को नहीं होगा ट्रांसफर

    सुशांत सिंह राजपूत का केस सीबीआई को नहीं होगा ट्रांसफर, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस दिन ब दिन तूल पकड़ता जा रहा है। मुबंई पुलिस के साथ साथ बिहार पुलिस भी छानबीन में लगी है। लेकिन फिर भी सुशांत के केस को सीबीआई को सौंपने की मांग हो रही है।

    ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया लेकिन गुरुवार को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केस को सीबीआई को सौंपने से इनकार कर दिया है। साथ ही कहा कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है, उसे जांच करने दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका अल्का प्रिया नाम की याचिकाकर्ता ने दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को ये भी कहा कि अगर उनके पास दिखाने के लिए कुछ ठोस है तो बॉम्बे हाईकोर्ट जाएं।

    इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने भी साफ कर दिया था कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले को सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा। बुधवार को राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था, ''मुंबई पुलिस का कहना है कि सुशांत सिंह की मौत आत्महत्या करने से हुई है। गृहमंत्री के तौर पर मैं कहना चाहता हूं कि मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और केस को सीबीआई को सौंपने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।'' वहीं मुंबई पुलिस ने अब तक 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर ली है।