सुरेखा सीकरी को अस्पताल में मिली छुट्टी, डॉक्टर बोले- उन्हें फिजियोथेरेपी की जरूरत

    सुरेखा सीकरी को अस्पताल में मिली छुट्टी

    सुरेखा सीकरी को अस्पताल में मिली छुट्टी, डॉक्टर बोले- उन्हें फिजियोथेरेपी की जरूरत

    वेटरन एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी यानी बालिका वधू की दादी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उनको ब्रेन स्ट्रोक के कारण 9 सितंबर को जुहू के एक अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। फिलहाल सुरेखा घर पर हैं और उन्हें केयरटेकर नर्स पिंकी के सुपरवीजन में रखा गया है। ईटीवी ने अस्पताल के अधिकारियों से बात की जिन्होंने बताया, ''सुरेखा जी परसों 22 सितंबर को घर जा चुकी हैं।''

    रिपोर्ट के मुताबिक न्यूरोलॉजिस्ट डॉ आशुतोष शेट्टी ने बताया, ''स्ट्रोक आने के बाद से सुरेखा जी की तबियत में काफी सुधार है। वो लोगों को पहचान रही हैं। वो सपोर्ट के साथ चल भी रही हैं। जाहिर है, उन्हें दोबारा शूट शुरू करने से पहले ठीक होने के लिए समय चाहिए और उन्हें फिजियोथेरेपी की जरूरत है।''

    जब सुरेखा की केयरटेकर पिंकी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ''ईमानदारी से बताऊं तो उनके परिवार ने मुझे बात करने से मना किया है। लेकिन जब आपने पहले ही डॉक्टर से बात कर ली है तो मैं इतना कह सकती हूं कि सुरेखा जी की तबियत स्थिर है और हम 22 की शाम को घर आ गए थे।''

    सुरेखा सीकरी को इससे पहले 2018 में पहले स्ट्रोक आने के बाद माइनर पैरालिसिस हुआ था। ये दूसरा ब्रेन स्ट्रोक था। हम कामना करते हैं सुरेखा सीकरी जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।