सुशांत के परिवार के वकील ने कहा- एम्स की रिपोर्ट निर्णायक नहीं, CBI फाइल कर सकती है मर्डर केस

    सुशांत के परिवार के वकील ने कहा- एम्स की रिपोर्ट निर्णायक नहीं

    सुशांत के परिवार के वकील ने कहा- एम्स की रिपोर्ट निर्णायक नहीं, CBI फाइल कर सकती है मर्डर केस

    सुशांत सिंह राजपूत केस में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। रिपोर्ट में सुशांत की मौत के पीछे का कारण फांसी है न कि मर्डर। हालांकि सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह इस रिपोर्ट को पूरी तरह से मानने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि ये निर्णायक नहीं है और सीबीआई अभी भी मर्डर का केस फाइल कर सकती है।

    टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई बातचीत में विकास सिंह ने कहा, ''एम्स रिपोर्ट फाइनल कनक्लूजन नहीं है। सीबीआई अभी भी अपनी चार्जशीट में हत्या का केस फाइल कर सकती है।'' उन्होंने ये भी कहा है कि एम्स की रिपोर्ट फोटोग्राफिक सबूतों पर तैयार हुई है न कि सुशांत की बॉडी को जांचने के बाद। विकास के मुताबिक, ''उनके पास पैर का एक्स-रे नहीं था, जिसे फ्रैक्चर्ड बताया जा रहा है इसलिए यह रिपोर्ट कनक्लूजिव नहीं मानी जा सकती ज्यादा से ज्यादा इसे केस में सुबूत के तौर पर रखा जा सकता है।''

    सुशांत के केस के बाद ही एनसीबी ने बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल पर भी जांच शुरू कर दी है जिसमें अब तक कई पहलू और कोई एक्टर्स के नाम सामने आ चुके हैं। इस बारे में विकास सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''इससे कुछ ज्यादा निकलकर आने वाला नहीं है और सुशांत सिंह राजपूत केस से इसका कुछ लेना-देना भी नहीं है।''