सुशांत के करीबी दोस्त संदीप सिंह ने बताई अंकिता लोखंडे की हालत, कहा 'फ़ोन पर रोने लगती हैं'

    सुशांत के करीबी दोस्त संदीप सिंह ने बताई अंकिता की हालत

    सुशांत के करीबी दोस्त संदीप सिंह ने बताई अंकिता लोखंडे की हालत, कहा 'फ़ोन पर रोने लगती हैं'

    सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के 13 दिन बाद उनके बेस्ट फ्रेंड संदीप सिंह का इंटरव्यू सामने आया है। संदीप ने सुशांत से अपनी दोस्ती और उनकी डेथ वाले दिन की पूरी घटना स्पॉटबॉय से हुई बातचीत में बताई है। उन्होंने सुशांत के परिवार, अंकिता लोखंडे, उनकी फिल्म और रिया चक्रवर्ती को लेकर बात की है।

    संदीप ने बताया कि जब उन्हें सुशांत के सुसाइड के बारे में पता चला तो उन्हें 10 में लगे ये समझने में कि क्या हुआ है। उन्हें यकीन नहीं हो पा रहा था। उसके बाद संदीप ही थे जो दोस्त मुकेश के साथ सबसे पहले सुशांत के घर पहुंचे थे। उन्होंने ये भी वताया कि सुशांत की बहन नीतू दीदी भी उनके साथ रहती थीं। लेकिन जब ये घटना हुई तब वो भी घर पर नहीं थी। संदीप ने बताया उन्होंने पोस्टमार्टम से लेकर शमशान घाट तक की सारी जिम्मेदारी उठाई।

    संदीप से जब आगे सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के बारे में भी बात की। संदीप अंकिता और सुशांत के रिश्ते के बारे में कहते हैं –“अंकिता उसकी गर्लफ्रेंड नहीं थी। उसने उसकी लाइफ माँ की जगह ले ली थी। इंडस्ट्री में अपनी 20 साल की जर्नी में मैंने कभी ऐसी लड़की नहीं देखी। उसने उसका इस तरह से ख्याल रखा  जैसे कोई और नहीं कर सकता। वह केवल वही हो सकती थी जो उसे बचा सकती थी। वो सब कुछ उसके हिसाब से करती थी। उसे सुशांत की पसंद के अनुसार तैयार होने की आदत है। वह जो खाना बनाती थी, वह उसकी पसंद का होता था। घर का इंटीरियर वैसा होता था जैसा उसे  पसंद है।  घर में जो किताबें हुआ करती थीं, वह वही थीं जो वह पढ़ना पसंद करता था। तो उसकी खुशी के लिए सब कुछ सुशांत के अनुसार हुआ करता था। मैं वास्तव में चाहता हूँ कि सभी को अंकिता जैसी लड़की मिले।'

    'वह बेहद भावुक है और वह अपने करियर को छोड़ने के लिए भी तैयार थी। वह टेलीविजन पर बड़ी थी और फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे थे। उनके ब्रेकअप के बाद जितनी फिल्म्स सुशांत की रिलीज़ होती थी वो हर शुक्रवार प्रार्थना करती थी कि फिल्म सक्सेसफुल हो जाये, वो खुश रहे। जिस दिन सुशांत ने यह दुर्भाग्यपूर्ण कदम उठाया और जब मैंने उसे देखा, तो मेरी बड़ी चिंता अंकिता के लिए थी। उस दिन उनके घर से एम्बुलेंस से अस्पताल तक, मैं लगातार अंकिता को फोन कर रहा था, लेकिन उसने मेरा फोन नहीं उठाया। और मुझे पता था कि वह क्या कर रही थी। और अपना पोस्टमॉर्टम का काम खत्म करने के बाद, मैं उसके घर भागा। मैं उसे 10 साल से जानता हूं और मुझे नहीं लगता कि उसने कभी मुझे वैसे गले लगाया था जैसे उस दिन। मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं उसके लिए जरुर करूंगा।’ आगे संदीप ने ये भी बताया कि जब भी अंकिता से बात होती है वो फ़ोन पर रोने लगती है।

    बता दें, सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में खुदकुशी कर ली थी। पुलिस सुशांत मामले में छानबीन कर रही है।