सुशांत सिंह राजपूत केस: CBI के कहने पर रिया चक्रवर्ती को मिली पुलिस प्रोटेक्शन, वीडियो शेयर कर मांगी थी मदद

    CBI के कहने पर रिया चक्रवर्ती को मिली पुलिस प्रोटेक्शन

    सुशांत सिंह राजपूत केस: CBI के कहने पर रिया चक्रवर्ती को मिली पुलिस प्रोटेक्शन, वीडियो शेयर कर मांगी थी मदद

    सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सीबीआई रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। वहीं रिया को अब पुलिस सुरक्षा भी मुहैया करवाई गई है। दरअसल, पिछले दिनों रिया ने दो वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि वो जांच में पूरा सहयोग देना चाहती हैं, लेकिन उनकी बिल्डिंग के नीचे इकठ्ठा हुए लोगों/मीडिया की वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद सीबीआई के कहने पर रिया को पुलिस प्रोटेक्शन दी गई है।

    इस बारे में एक अधिकारी की तरफ से कहा गया, ‘‘केन्द्रीय जांच एजेंसी के अनुरोध पर हमने रिया को सुरक्षा मुहैया कराई है।’

    सुशांत सिंह राजपूत केस: CBI के कहने पर रिया चक्रवर्ती को मिली पुलिस प्रोटेक्शन, वीडियो शेयर कर मांगी थी मदद


    बता दें, अपनी जांच में रिया चक्रवर्ती को पहली बार शुक्रवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। ये पूछताछ करीब साढ़े 10 घंटे तक चली। आज भी रिया से सीबीआई पूछताछ कर रही है। वहीं रिया की नई चैट भी सामने आई है जिससे ये साफ़ हो गया है कि ना सिर्फ रिया बल्कि सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा भी ड्रग्स लेते थे।