सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई और ईडी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हुई एंट्री, इस एंगल पर होगी जांच

    सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हुई एंट्री

    सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई और ईडी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हुई एंट्री, इस एंगल पर होगी जांच

    सुशांत सिंह राजपूत केस में अब एक और नया मोड़ सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की भी एंट्री हुई है। ईडी ने एनसीबी को ड्रग्स के एंगल से जांच करने के लिए बुलाया है और ये जानना चाहा है कि क्या रिया चक्रवर्ती या राजपूत को ड्रग्स सप्लाई किया गया था।

    एनसीबी के डायरेक्ट राकेश अस्थाना ने कहा, ''हमें मंगलवार की शाम को ईडी से एक खत मिला है, जिसमें बताया गया है कि फाइनेंशियल पहलू से जांच कर रहे उनकी रिपोर्ट में पाया गया है कि रिया और सुशांत को ड्रग्स सप्लाई हुआ है। एक एनसीबी टीम इंक्वायरी शुरू करेगी और शामिल लोगों से सवाल किए जाएंगे।''

    सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई और ईडी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हुई एंट्री, इस एंगल पर होगी जांच

    ईडी के सोर्स ने बताया कि रिया की टैलेंट मैनेजर जया साहा के पूछताछ के दौरान, उन्होंने कुछ ड्रग्स का जिक्र पाया था। हालांकि तीनों सेंट्रल एंजेंसीज ने इस मामले में किसी प्रकार की ड्रग्स डिटेल्स या किसी के ड्रग्स लेने की बात नहीं कही है। रिया के वकील सतीश मानशिंदे पहले ही कह चुके हैं कि रिया ने अपनी जिंदगी में ड्रग्स नहीं लिया और वो किसी भी समय ब्लड टेस्ट के लिए तैयार हैं।

    वहीं इस बीच सीबीई सुशांत के कुक, रूममेट और क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी से सांताक्रूज में डीआरडीओ के ऑफिस में पूछताछ कर रही है।